डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दावा, बिहार के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना
Bihar: एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बढ़ रहा, इसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्णरूप से सहायता कर रही है. आज बिहार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जो कार्यक्रम हुआ है वह बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
मधुबनी में वित्त मंत्री ने जारी किया 1,121 करोड़ रुपये का ऋण
केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार को बिहार के मधुबनी में ऋण आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के लिए मधुबनी आने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने विभिन्न बैंकों द्वारा 50,294 लाभार्थियों को 1,121 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किया. क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष और अधिक आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) कार्ड भी प्रदान किए गए. नाबार्ड और सिडबी ने विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए क्रमशः 155.84 करोड़ रुपये और 75.52 लाख रुपये से अधिक की मंजूरी की घोषणा की.
केंद्रीय मंत्री ने किया 25 स्टॉलों का निरीक्षण
केंद्रीय वित्त मंत्री ने विशिष्ट व्यक्तियों के साथ लगभग 25 स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां बैंकों और नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित उद्यमियों के विभिन्न स्थानीय उत्पाद और हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए थे. इस अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत विभिन्न गतिविधियों की भी घोषणा की गई. बैंकों ने सीएसआर के तहत स्कूलों, खास तौर पर बालिका विद्यालयों में आधारभूत ढांचा बेहतर बनाने के लिए सहायता को मंजूरी दी.
इसे भी पढ़ें: CM नीतीश का दावा, मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद हुआ बिहार में काम, पहले तो सिर्फ…