डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर तो विजय सिन्हा ने विधानसभा में किया झंडोत्तोलन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया, वहीं विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानमंडल परिसर में झंडा फहराया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया.
पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया, वहीं विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानमंडल परिसर में झंडा फहराया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. सभी जगहों पर झंडा फहराने के बाद राष्ट्र गान गाया गया. इस दौरान महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर अमर रहे के नारे लगाये गये.
राष्ट्र गान गाया एवम संयुक्त परेड की सलामी ली
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके आज अपने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. झंडा फहराने के बाद उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र गान गाया एवम संयुक्त परेड की सलामी ली. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित अनेकों राजद विधायक एवम विधान पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.
देश की तरक्की बिहार की तरक्की के बिना संभव नहीं
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाखों लोगों की शहादत के बाद हमें ये आजादी मिली है. हम आज उन तमाम लोगों को नमन करते हैं. आज भी गरीबी, बेकारी और असमानता से आजादी हम नहीं पा सके हैं, उसके लिए संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की बिहार की तरक्की के बिना संभव नहीं है. बिहार को उसका हक अधिकार दिलाएंगे.