अनंत सिंह के जेल जाने पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा- पुलिस को खुली छूट, कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं

Deputy Chief Minister Vijay Sinha: उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बयानबाजी करने पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

By Prashant Tiwari | January 25, 2025 12:12 PM

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री को कलकी धाम आने का निमंत्रण दिया. जिसे डिप्टी सीएम ने स्वीकार किया. इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है. मैं वहां जाऊंगा किसी भी हालत में मैं वहां जाऊंगा. 

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी न बोले तो बेहतर: डिप्टी सीएम

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बयानबाजी करने पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं उनकी सरकार बनेगी तो कानून व्यवस्था और रोजगार लोगों को मिलेगा. तेजस्वी जी आपकी सरकार बन गई तो बिहार का क्या हाल होगा? ये सब जानते हैं. आप समझिए आपके माता-पिता ने बिहार का क्या हाल किया, किसके कार्यकाल में डॉक्टर इंजीनियर यहां से निकल गए. किसके कार्यकाल में यहां कारखाना बंद हुए. ये रिली को बताने की जरुरत नहीं.  

प्रशासन अपना काम कर रहा है: विजय सिन्हा

वहीं, अनंत सिंह के जेल जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. प्रशासन को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट है. कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं. बिहार के लोगों को विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी के साथ गलत नहीं होगा. मुख्यमंत्री जी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें: RJD ने कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा, तो सरकार के बचाव में उतरा NDA, तेजस्वी को याद दिलाया लालू युग

Next Article

Exit mobile version