प्रतिबंध के बावजूद पिछले साल बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुष और 0.4 प्रतिशत महिलाओं ने पी ली शराब, एनएचएफएस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इसके साथ ही तंबाकू सेवन के मामले में करीब 48.8 फीसदी पुरुष और करीब पांच फीसदी महिलाएं शामिल रहीं. ऐसे में शराब से अधिक तंबाकू का सेवन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2020 9:42 AM

पटना. राज्य में वर्ष 2015 से शराबबंदी लागू है और इसके बाद से शराब की सभी दुकानें बंद हैं. इसके बावजूद छिप कर ही सही, लेकिन शराब की पहुंच व आपूर्ति सभी जगह हो रही है.

राज्य में 15 साल और इससे अधिक उम्र के करीब 15.5 फीसदी पुरुषों और 0.4 फीसदी महिलाओं ने एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च ,2020 तक शराब का सेवन किया.

इसके साथ ही तंबाकू सेवन के मामले में करीब 48.8 फीसदी पुरुष और करीब पांच फीसदी महिलाएं शामिल रहीं. ऐसे में शराब से अधिक तंबाकू का सेवन हुआ.

यह खुलासा केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएचएफएस) 2019-20 की रिपोर्ट में हुआ है. यह रिपोर्ट देश के 22 राज्यों के फेज एक की है. इसमें बिहार का 20वां स्थान है.

एनएचएफएस की इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार के शहरी इलाकों में रहने वाले 15 वर्ष और इससे अधिक उम्र के करीब 14 फीसदी पुरुषों और करीब 0.5 फीसदी महिलाओं ने शराब का सेवन किया.

वहीं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब 15.8 फीसदी पुरुषों और 0.4 फीसदी महिलाओं ने शराब का सेवन किया. इसके साथ ही शहरी इलाकों में तंबाकू सेवन के मामले में करीब 40.3 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में करीब 50.7 फीसदी पुरुष शामिल रहे.

वहीं तंबाकू सेवन में शहरी इलाकों की 3.6 फीसदी और ग्रामीण इलाकों की करीब 5.3 फीसदी महिलाएं शामिल रहीं.

शराब सेवन के मामले में तेलंगाना टॉप पर

इस रिपोर्ट के अनुसार 15 साल और उससे अधिक उम्र के शराब पीने वालों में तेलंगाना टॉप पर है. इसके बाद दूसरा नंबर सिक्किम का है.

तीसरे नंबर पर मणिपुर और चौथे नंबर पर गोवा है. बिहार का स्थान 20वां है. यहां महाराष्ट्र की तुलना में शराब का सेवन करने वालों की संख्या अधिक है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version