देव के छठ मेले को बिहार सरकार ने दिया राजकीय दर्जा, मंत्री आलोक मेहता बोले- अब होगा तेज गति से विकास
शुक्रवार को बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता के साथ औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की और संचालन हेरंब मिश्रा ने किया.
देव. धार्मिक दृष्टिकोण से अति पौराणिक सौर तीर्थ देव में आयोजित चार दिवसीय कार्तिक छठ मेले का शुभारंभ हो गया. शुक्रवार को बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता के साथ औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की और संचालन हेरंब मिश्रा ने किया. प्रभारी मंत्री का स्वागत डीएम ने देव सूर्य मंदिर के प्रतीक चिह्न के साथ किया.
जो कहा था उसे पूरा किया: आलोक
प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि पिछले वर्ष कार्तिक मेले के दौरान उनसे यह मांग रखी गयी थी कि देव मेले को राजकीय मेला का दर्जा मिले. उस वक्त उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस ओर प्रयास किया जायेगा. इसके बाद भगवान सूर्य के जन्मोत्सव यानी देव महोत्सव में भी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष यहां के लोगों ने देव मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग उठायी थी. आज जब पुनः यहां मेला उद्घाटन करने आया हूं तो अपने वादे भी पूरा कर आया हूं. गर्व से कह सकता हूं कि देव के कार्तिक और चैती छठ मेले को राजकीय मेले का दर्जा हमारी सरकार ने दे दिया है. धीरे-धीरे यहां सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के बाद देव का समुचित विकास होगा. शहर को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाये जायेंगे. तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों से भी चर्चा होगी.
10 लाख श्रद्धालुओं को पहुंचने की संभावना, चार लाख वर्ग फुट में बना पंडाल
डीएम ने देव सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को रखा और कहा कि देव सूर्य मंदिर का निर्माण काल लगभग ढाई लाख वर्ष पुराना है. इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं को आने की संभावना है. श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए 10 जगह आवासन स्थल बनाया गया है जो चार लाख वर्ग फुट में है. वहीं 10 हजार छोटे-बड़े वाहनों के पार्किंग के लिए 10 जगह चयनित किये गये हैं. छह बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है.
इन सुविधाओं का होगा विकास
डीएम ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पेयजल, यातायात, प्रकाश, आवासन, शौचालय, पार्किंग, सहित अन्य सुविधाओं से अवगत कराया. नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ने नगर पंचायत की ओर से सभी का स्वागत किया और देव में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री का ध्यान दिलाया. कहा कि एक बैठक कर मास्टर प्लान तैयार करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या अगर 20-25 लाख भी हो जाये, तो उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके.
शहर की हालत पर जतायी चिंता
विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि देव में प्रत्येक वर्ष लाखों लोग आते हैं, जगह सिमट सी गयी है इसे और कैसे बेहतर बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधा दिया जाये इसपर काम करने की जरूरत है. कई सड़कों की स्थिति खराब है, जिसे सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. देव में दो शौचालय है एक सूर्यकुंड तालाब व दूसरा सूर्य मंदिर के नजदीक है. ऐसे दो चार और भी बेहतर शौचालय बनाने की जरूरत है. क्योंकि, जहां-जहां आवासन स्थल बनता है वहां बेहतर शौचालय की बेहद जरूरत है. सरकारी कॉलेजों का निर्माण हो तो यहां के युवाओं का उत्तरोतर विकास होगा.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, जिला पार्षद गायत्री देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय यादव, राजद के प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, बादशाह यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष चंदभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने किया.