साल 2023 में देव गुरु चलेंगे सीधी-उल्टी चाल, अप्रैल और सितंबर माह मेष-मीन राशि वालों के लिए बेहद खास
देव गुरु बृहस्पति (Grah Gochar 2023) के राशि परिवर्तन करने के बाद खगोलीय चक्र में बहुत बड़ा बदलाव आता है. इस बदलाव के कारण अलग -अलग राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है.
Grah Gochar 2023: साल 2023 में सभी जानना चाहते है कि देव गुरु बृहस्पति कब- कब गोचर करेंगे. देव गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन करने के बाद खगोलीय चक्र में बहुत बड़ा बदलाव आता है. इस बदलाव के कारण अलग -अलग राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. जिसे उन राशि से प्रभावित मानव जीवन पर काफी अनुकूल प्रभाव पड़ता है. विशेष जिनके कुंडली में गुरु शुभ स्थान में है या अपने मित्र राशि के भाव में है. उन राशि को लोगों को काफी अनुकूल रहता है. मीन राशि बृहस्पति द्वारा शासित है और यह राशि चक्र की बारहवीं राशि है.
कुंडली में सबसे लाभकारी ग्रह होते हैं देव गुरु बृहस्पति
वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, गुरु यानी बृहस्पति सबसे लाभकारी ग्रह है, जो कि सकारात्मक लाभ प्रदान करता है. धन, नौकरी, विवाह में सुख और समृद्धि प्राप्त होगी. नए वाहन का सुख नए भवन का सुख, गुरु आर्थिक लाभ, कुंडली में मजबूत रहना जरूरी होता है. गुरु कमजोर हो तो पेट संबंधी समस्या लीवर कमजोर तथा आर्थिक नुकसान होता है. समय पर विवाह नहीं होगा, भवन का सुख नहीं मिलेगा. आइये जानते है साल 2023 में देव गुरु बृहस्पति कब-कब राशि परिवर्तन करेंगे.
देव गुरु बृहस्पति अप्रैल और सितंबर में करेंगे गोचर
-
– 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को 06 बजकर 12 मिनट पर सुबह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे.
-
– 04 सितंबर 2023 दिन सोमवार को 07 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि से निकलकर पुनः मीन राशि में वक्री होंगे.
Also Read: साल 2023 में 13 बार बुध बदलेंगे चाल, मिथुन-कन्या, तुला-मकर और कुंभ वालों के करियर में होगा बड़ा बदलाव
Also Read: साल 2023 में मंगल 7 बार बदलेंगे चाल, मेष-वृश्चिक राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानें डेट और दिन
Also Read: साल 2023 में सूर्य 12 बार बदलेंगे अपनी चाल, आपके जन्मकुंडली में होगा बड़ा बदलाव, जानें दिन समय और तारिख
Also Read: साल 2023 मेष, कर्क, धनु और मकर राशि के जातक के लिए रहेगा कष्टकारी, मिथुन, तुला व वृश्चिक के लिए शुभ
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847