बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की स्थिति पिछले कुछ वर्ष में बेहतर हो रही है. बताया जा रहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी का चेयरमैन देव ज्योति को बनाया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी चेयरमैन बनाने पर देव ज्योति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि बिहार के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जो विश्वास जताया गया है, कोशिश होगी उनके विश्वास पर खरा उतर सकूं. देव ज्योति ने माना कि बिहार में क्रिकेट के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है. इसके लिए सभी को मिलकर काम करना जरूरी है.
क्रिकेट एकेडमी को 43 रनों से हरा भारती जूनियर बना चैंपियन
एमडीसीए द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में भारती जूनियर चैंपियन बनी. मैच के तीसरे दिन भारती जूनियर ने 53 रनों से आगे खेलते हुए कुल 172 रन बनाये. इसमें उत्सव ने 49, विक्रम ने 24, आदित्य गौरव 57 और आशीष ने 15 रन बनाये. भारती जूनियर को कुल 225 रनों की बढ़त मिली. जवाब में क्रिकेट एकेडमी 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. अमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन, आदित्य सिन्हा ने 25 और रिशु 25 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच भारती जूनियर के आदित्य कुमार को दिया गया. अंपायर सन्नी वर्मा व रवि कुमार थे. वहीं स्कोरर इंदल चौहान थे. मौके पर एमडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, लीग संयोजक अरविंद कुमार, अविजित तिवारी, दिनेश कुमार, संजय वर्मा, जय प्रकाश, सुमित कुमार आदि मौजूद थे. भारती जूनियर अंडर-19, दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी अंडर-16 व अंडर-14 तीनों आयु वर्ग में लगातार चैंपियन बनी है.