20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: देवर-भाभी के फोन चैट में मिले मौत से जुड़े अहम सुराग, जानें आत्महत्या से पहले दोनों ने क्या की थी बात..

भागलपुर में एक महिला और उसके देवर ने एक साथ एक कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बेहद कम ऊंचाई से दोनों का शव फंदे से लटका हुआ मिला. हालाकि कमरा अंदर से बंद होने के कारण मामला खुदकुशी का ही लग रहा है. पर इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है.

Bhagalpur Suicide Case: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट सिकंदरपुर स्थित मदनूचक लेन में मनोज साह के घर में किराये पर रहने वाले देवर-भाभी का शव रविवार को एक कमरे में फंदे से लगा मिला. कमरा अंदर से बंद था और फॉरेंसिक टीम आने के बाद ही कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस भी अंदर घुसी. दोनों के शव अलग-अलग फंदे से लगे थे. खिड़की की ग्रील से दोनों ने फंदे को बांधा था. पुलिस इसे प्रथमद्ष्टया आत्महत्या ही मान रही है. वहीं दोनों के बीच मोबाइल पर हुई चैटिंग पुलिस के हाथ लगी है जिससे कई अहम संकेत मिल रहे हैं.

महज तीन फीट की उंचाई से लटके थे शव

मृतक की पहचान एकचारी स्थित कैतपुरा चॉयटोला निवासी अमरीश प्रसाद साह के 24 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई. वहीं मृतका मुकेश के बड़े भाई अरुण साह की पत्नी राधा देवी बतायी गयी. एफएसएल की टीम जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दोनों के शवों को पाया. टीम हैरत में थी कि महज तीन फीट की उंचाई पर मौजूद खिड़की के ग्रिल में लटके साड़ी के दो अलग-अलग फंदे में दोनों का शव लगा हुआ है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में देवर-भाभी ने एक ही कमरे में कर ली खुदकुशी, दोनों ने एकसाथ फंदे से झूलकर दी जान
मोबाइल चैट में क्या मिला..

संदिग्ध परिस्थिति में हुई देवर मुकेश और उसकी भाभी राधा की मौत के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाएं होती रही. इन चर्चाओं पर विराम तब लग गया जब पुलिस ने दोनों का ही मोबाइल बरामद किया. मोबाइल में चैटिंग एप पर दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान प्रेम प्रसंग की बातें सामने आ गयी. मामले में एफएसएल की टीम ने दोनों के मोबाइलों को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. सूत्र बताते हैं कि चैट में दोनों के बीच निजी बातें हो रही थी और चैट में लिखा था कि हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते.

कोल्ड ड्रिंक की बोतल मौके पर मिली..

पुलिस को घटनास्थल से एक 200 एमएल की कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है. इसका ढक्कन मृतका राधा के हाथ के पास पड़ा था. वहीं बोतल मृतक मुकेश की तरफ पड़ा हुआ था. उक्त बोतल को देख दोनों के द्वारा जहर खाने की भी आशंका जतायी जा रही है.

किसने दी थी कोल्ड ड्रिंक ?

मौके पर पहुंचे मृतका के भाई सुभाष ने बताया कि शनिवार को पटना से लौटने के बाद उसकी बहन राधा उससे रेलवे स्टेशन पर मिली थी. वहीं रेलवे स्टेशन पर ही पानी-कोल्ड ड्रिंक वेंडर का काम करता है. स्टेशन पर मिलने के बाद उसकी बहन ने पूरे घर का हाल चाल लिया और मुकेश के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान उसने अपनी बहन को एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी थमायी थी. इसे लेकर वह अपने साथ चली गयी.

मृतका राधा के पति ने जब श्रीनगर से किया फोन

मृतका राधा के पति श्रीनगर में गोलगप्पा का ठेला लगाते हैं. मृतका के पति अरुण साह ने रात दस बजे से ही अपनी पत्नी राधा और भाई मुकेश को कॉल लगाना चाहा. दोनों के मोबाइल पर घंटी बज रही थी. पर दोनों में कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था. जिसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले अपने साले के साले को इसकी जानकारी दी थी.

मृतका के पति का दावा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के पति का दावा है कि राधा ने दूसरी शादी कर ली थी और उसे फोटो भी भेजी. अगर ये दावा सच है तो ये शादी किससे हुई ये बात सामने नहीं आई है. पुलिस जांच जारी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें