पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास ही हमारी पूंजी है. विधायकों को विकास के प्रति सजग रहना चाहिए. सोमवार को विधानसभा लाइब्रेरी में एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करें. मुख्यमंत्री ने एनडीए विधायकों से माॅनसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा.
पंचायत चुनाव के टालने को लेकर विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पंचायत चुनाव टालना पड़ा. 23 मार्च को विधानसभा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्राधिकार में आता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र के विकास के प्रति सजग रहें.
उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हों, संबंधित विभाग के मंत्री से मिलें और मुझे भी बताएं. सत्र छोटा होने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले किस प्रकार सत्र होता था, यह सबको पता है. बाढ़ के संबंध में नीतीश कुमार कहा कि पहले लोग बाढ़ से छटपताते रहते थे, कोई इंतजाम नहीं होता था.
2006 से हमलोगों ने पूरा इंतजाम किया. जितने भी तरह के अनुदान हुए और मदद की जरूरत पड़ी, दी गयी. विधायक दल को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया.
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को जिस दिन विधानसभा अध्यक्ष को सदन में जाने से रोका गया, उसका पूरा वीडियो फुटेज अध्यक्ष के पास उपलब्ध है. हमलोगों का कहना है कि चाहे विधायक दोषी हों या अफसर, कार्रवाई होनी चाहिए.
एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्होंने कहा कि एनडीए को पूरा विश्वास है कि सदन के अंदर गरिमा का सवाल हो या बाहर, विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. उन्होंने विधायकों से कहा कि व्हाइट लाइन के भीतर स्पीकर का स्पेशल डोमेन होता है.
उनका विशेषाधिकार है, पुलिस उनके निर्देश पर काम करती है. जो भी गलत काम किया है, अध्यक्ष के पास वीडियो फुटेज है. स्पीकर कार्रवाई के लिए सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा हुई है. पुलिस के दो जवानों को निलंबित किया गया है.
Posted by Ashish Jha