भागलपुर व बांका में पावर सब स्टेशनों का होगा डेवलपमेंट कार्य, बिजली आपूर्ति में होगी सुधार

Bhagalpur news: भागलपुर जिले में नाथनगर व भदेर एवं बांका में शंभूगंज व बांका पावर सब स्टेशनों का डेवलपमेंट कार्य होगा. इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2022 6:35 AM

भागलपुर: भागलपुर व बांका में पावर सब स्टेशनों का डेवलपमेंट कार्य होगा. बिजली कंपनी की ओर से कार्य योजना बनायी गयी है और इसको स्वीकृति भी मिल गयी है. भागलपुर जिले में नाथनगर व भदेर एवं बांका में शंभूगंज व बांका पावर सब स्टेशनों का डेवलपमेंट कार्य होगा. इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगी. पावर सब स्टेशन के क्षेत्र से जुड़े इलाके को निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी. डेवलपमेंट कार्य पर 34.63 लाख रुपये खर्च होंगे. यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा.

19 नवंबर तक बहाल होगी ठेका एजेंसी

भागलपुर व बांका जिले के पावर सब स्टेशनों के डेवलपमेंट कार्य के लिए ठेका एजेंसी 19 नवंबर तक बहाल होगी. यानी, भागलपुर जिले के पावर सब स्टेशनों के डेवलपमेंट कार्य के लिए 16 नवंबर और बांका जिले के कार्य के लिए 19 नवंबर को टेंडर खोला जायेगा.

जानें, डेवलपमेंट कार्य व खर्च राशि भागलपुर

  • भदेर पावर सब स्टेशन (कहलगांव)

  • वर्क : रिपेयरिंग व मेंटेनेंस कार्य

  • प्राक्कलित राशि : 9.76 लाख रुपये

नाथनगर पावर सब स्टेशन

  • वर्क : पावर सब स्टेशन से मेन रोड तक अप्रोच रोड का निर्माण, सेप्टिक टैंक, सोकपीट, इलेक्ट्रिफिकेशन समेत एरिया डेवलपमेंट वर्क

  • प्राक्कलित राशि : 8.79 लाख रुपये

शंभूगंज पावर सब स्टेशन

  • वर्क : केबल ट्रेंच का रिकंस्ट्रक्शन

  • प्राक्कलित राशि : 8.32 लाख रुपये

बांका पावर सब स्टेशन

  • वर्क : पावर सब स्टेशन के पीछे के बाउंड्रीवाल का रिकंस्ट्रक्शन वर्क

  • प्राक्कलित राशि : 7.75 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version