23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृ पक्ष मेला पुनपुन में कचरा गाड़ी से स्टेशन ले जायी जा रही थी आध्यात्मिक पुस्तक, लोगों ने किया हंगामा

पर्यटन विभाग के कर्मियों का कहना है कि पुस्तक को गया भेजना था. शाम में ट्रेन में लाद कर गया पहुंचाना जरूरी था. मेला घाट से स्टेशन ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला व ट्रेन आ रही थी. इसी भागमभाग में पुस्तक ठेला पर लादकर ले जा रहे थे.

अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला स्थल पुनपुन नदी घाट पर शुक्रवार की शाम अजीबोगरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी जब नगर पंचायत के सफाई ठेला ( कचरा उठाने वाला ठेला) पर पर्यटन विभाग द्वारा मुद्रित पितृपक्ष से संबंधित जानकारी व अध्यात्म की किताबों का बंडल श्रद्धालुओं ने देखा. यह देख श्रद्धालु हंगामा करने लगे. यह देख पंडाल में बैठे मुख्य पार्षद रितेश कुमार भी नाराज हुए और सफाई कर्मी जो ठेला लेकर जा रहा था, उसे डांटते हुए पूछा कि किसके कहने पर यह किया. सफाई कर्मी ने पर्यटन विभाग के स्टाॅल पर मौजूद कर्मियों की ओर इशारा कर दिया.

सांसद रामकृपाल यादव ने हंगामा कर रहे लोगों को कराया शांत

मुख्य पार्षद पर्यटन विभाग के स्टाॅल के पास पहुंचते इसके पहले स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव वहां पहुंच गये. श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को हंगामा करते देख उन्होंने इसका कारण पूछा. मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पहले उन्हें शांत कराया. इधर सांसद को देखते ही श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जिस ठेले से कूड़ा फेंका जाता है, उसी ठेले में पर्यटन विभाग के कर्मी पितृ पक्ष मेला से संबंधित जानकारी व इससे जुड़ी अध्यात्म की पुस्तक का बंडल लाद कर पुनपुन स्टेशन ले जा रहे थे.

सांसद ने जिलाधिकारी व एसडीओ को लगाया फोन

इस बीच सांसद ने मौके पर मौजूद बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह को ठेले पर लदे पुस्तक के बंडल को दिखा पूछा क्या करवा रहे हैं. सांसद ने मौके से ही जिलाधिकारी व एसडीओ को फोन लगाकर इसकी शिकायत करनी चाही, लेकिन सांसद का फोन रिसीव नहीं हो पाया. सांसद ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी समेत आलाधिकारियों से करूंगा.

पर्यटन विभाग के कर्मियों का क्या है कहना

पुनपुन नदी घाट स्थित अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में पर्यटन विभाग के स्टाल पर बैठे पर्यटक गाइड विनोद कुमार, मोहन कुमार, अभिषेक कुमार एवं रंजन कुमार ने बताया कि पटना से पुस्तक आयी थी. पुनपुन के अलावा गया जाने वाली पुस्तक भी यही उतर गयी थी. पुस्तक को गया भेजना था. शाम में ट्रेन में लाद कर गया पहुंचाना जरूरी था. मेला घाट से स्टेशन ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला व ट्रेन आ रही थी. इसी भागमभाग में पुस्तक ठेला पर लादकर ले जा रहे थे.

Also Read: गंडक और पुनपुन नदी में उफान, वाल्मीकिनगर बराज का छोड़ा गया एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी

मेले में अव्यवस्था देख सांसद ने नाराजगी जतायी

अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला पुनपुन में व्याप्त अव्यवस्था को देख सांसद ने नाराजगी जतायी. मौके पर मौजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार व मेला ठेकेदार को सुधार लाने की नसीहत दी. सांसद ने कहा कि पुनपुन पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा प्राप्त है. उसके बावजूद मेले में साफ-सफाई व अन्य सुविधा निम्न स्तर की है. जबकि सरकार द्वारा मेला में दी जाने वाली राशि का आवंटन पिछले वर्ष से काफी अधिक हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी को सफाई कराने व मेला ठेकेदार को पंडाल ठीक कराने को कहा, ताकि बारिश में पंडाल से पानी टपकना बंद हो जाये.

अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने पत्नी के सएह पुनपुन में किया पिंडदान

अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओम सागर अपनी पत्नी पूनम सागर के साथ शुक्रवार की सुबह पुनपुन पहुंचे और पुनपुन नदी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान किया. इधर इनके आगमन की खबर से मेला परिसर में तैनात दंडाधिकारी समेत पुलिस बल एक्टिव मोड में आ गये. पिंडदान करने के बाद शाम को ओम सागर अपने परिवार के साथ गया के लिए प्रस्थान कर गये. जाते-जाते पर्यटन विभाग के स्टॉल पर रखे विजिटर रजिस्टर में मेला व व्यवस्था के प्रति संतोष जताया.

Also Read: सावधान! पितृपक्ष मेला क्षेत्र में पॉकेटमार युवकों के साथ महिला गैंग भी एक्टिव, पलक झपकते गायब कर रहे सामान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें