18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु, रात में होगा भव्य विवाह का आयोजन

बिहटा में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. यहां के अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि रात दो बजे से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.

बिहटा में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. यहां के अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि रात दो बजे से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है. मंदिर में सभी को एक-एक करके प्रवेश कराया जा रहा है. जलाभिषेक और पूजा करा कर बाहर निकाला जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है .महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी से निगरानी भी किया जा रहा है.

Also Read: Mahashivratri: फूलों से सजा गरीबनाथ मंदिर, रात भर खुला रहेगा गर्भ गृह, छह फुट का मौरी पहन बाबा करेंगे विवाह

भव्य विवाह का होगा आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रशासन के तरफ से रात्रि में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भव्य शिव विवाह का भी आयोजन किया गया है. इसमें लाखों संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भव्य देवी जागरण का भी आयोजन शिव विवाह के बाद शुरू होगा. महंत जमुना प्रसाद दास ने बताया कि आज पूरे देश और प्रदेश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है जिसको लेकर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था भी की गया है. शिव विवाह और शिव पार्वती की झांकियां भी निकाली जाएगी.

रिपोर्ट: बैजू कुमार, बिहटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें