बिहार के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा. सड़कों से लेकर मंदिरों तक वातावरण भक्तिमय दिखा. कहीं बोल बम के नारे लग रहे थे तो कहीं हर हर महादेव के नारे. शिवालयों में महिला व पुरुष भक्तजनों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. हर छोटे बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. नगर के पक्की बावली बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर, पटखौली शिव मंदिर, काली स्थान शिव मंदिर, मौरही कुट्टी शिव मंदिर, कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर एवं मारवाड़ी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार, भोले शंकर के पूजा के निमित्त पावन महीना सावन के दूसरी सोमवारी को नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर नीलकंठ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में कांवरिया व स्थानीय भक्तों ने पूजा अर्चना की.
सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए भक्त जमा होने लगे. श्रद्धालुओं के पूजन का जो सिलसिला सुबह शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. कपिलमणि उपाध्याय ने बताया कि दूसरी सोमवारी को लगभग चालीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. उन्होंने बताया कि अहले सुबह 4 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया. ताकि कांवरिया भक्तों को पूजा करने में परेशानी न हो. मुख्य द्वार से लेकर मंदिर में पुलिस जवान व समिति सदस्य तैनात थे, जो कांवरियों को पंक्तिबद्ध करा मंदिर में प्रवेश की अनुमति देते थे. परिसर की व्यवस्था देखरेख करने वाले समिति संकीर्तन संघ के सदस्य सुबह से विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे.
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि पहली सोमवारी से ज्यादा भीड़ दूसरी सोमवारी को हुई. परिसर में दंडाधिकारी के रूप में सांख्यिकी पर्यवेक्षक रवि कुमार तथा कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार अपने ड्यूटी में मौजूद रहे. जिसकी मानिटरिंग स्वयं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम करते नजर आये. बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा भी सबुनी स्थान से लेकर मंदिर परिसर तक भीड़ का जायजा लेने के लिए शहर में गश्त लगाते दिखे. चंपारण कांवर संघ के बैनर तले निकले बाइक कांवर भक्तों ने भी सोमवार को भोले बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए. भक्तों को नियंत्रित करने को लेकर राम कुमार उपाध्याय, राजेश तुलस्यान, नवीन श्रीवास्तव, टुन्ना यादव, भुवनेश्वर सिंह आदि लगे रहे.
Also Read: श्रावणी मेला 2022 : भोले की भक्त कृष्णा बम पहुंची सुल्तानगंज, 70 की उम्र में भी दौड़कर जाती हैं बाबा नगरी
हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार, भगवान शिव का प्रिय महीना सावन के दूसरी सोमवारी को शहर से लेकर गांव तक मंदिर व शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. भक्तों के द्वारा विभिन्न शिवलिंग का फूलों से अलौकिक श्रृंगार व पंचगव्य के साथ बाबा का अभिषेक, आरती व पूजन की जा रही है. सावन महीना में चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. चारों तरफ गेरुआ रंग ही दिखाई दे रहा हैं. पुरुष, महिला, वृद्ध व बच्चे सभी शिव भक्ति में रंग गये हैं.
मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर सावन के दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों की काफी तादात में भीड़ उमड़ी रही. भक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर गाजे बाजे के साथ पैदल चलते हुए गंडक नदी के तट पर पहुंचे एवं स्नान कर गंडक नदी के पास अंचल परिसर में बने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना की. वहीं दूरदराज के लोगों द्वारा गंडक नदी में स्नान करने के पश्चात जल को लेकर पैदल उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकल पड़े. जबकि गंडक नदी से उत्तर प्रदेश में अवस्थित कुबेरस्थान की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.