पटना. गुरु कृपा गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं दी जायेंगी. इस ट्रेन को तीर्थ यात्रियों की सुविधा के मुताबिक तैयार किया गया है. इस ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन व गाइड की व्यवस्था की जायेगी. आइआरसीटीसी के प्रस्ताव पर पहले चरण में पांच ट्रेनें पर्यटकों के हिसाब से डिजाइन की गयी हैं. इसी क्रम में जो गुरु कृपा ट्रेन भी है. यह ट्रेन रेल मंत्रालय के आदेश पर रायबरेली के डिब्बा कारखाना में तैयार की गयी है. 14-14 बोगियों वाली पांच विशेष ट्रेन भारत गौरव यात्रा के लिए डिजाइन की गयी है. नयी ट्रेन का पहला रैक बीते 25 मार्च को ही तैयार कर लिया गया.
ट्रायल के बाद पांच अप्रैल को लखनऊ से हुई रवाना
बीते एक अप्रैल को ट्रायल के बाद इस ट्रेन को पांच अप्रैल को रवाना कर दिया गया. पहली भारत गौरव यात्रा नये रैक के साथ लखनऊ से अमृतसर के लिए रवाना की गयी. यह ट्रेन लखनऊ, दिल्ली से होते हुए सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, नांदेड़ होते हुए 14 अप्रैल को पटना पहुंचेगी. फिर यहां से उसी दिन रात को 11 बजे खुलेगी.
ये सुविधाएं होंगी ट्रेन में
-
एक बार एक हजार श्रद्धालु सफर कर सकेंगे इस ट्रेन में
-
कोच में तीन वेस्टर्न, एक इंडियन टायलेट होगा
-
हर तरह के मोबाइल चार्जर की सुविधा होगी
-
इ पैंट्रीकार में खाना बनेगा
-
ट्रेन साथ बैठकर भजन कीर्तन कर सकेंगे
तीर्थ यात्रियों की सुविधा का रखा जायेगा विशेष ध्यान
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भारत गौरव यात्रा के लिए विशेष ट्रेन बनायी गयी है. यह पर्यटकों के सुविधानुसार बनायी गयी है. कोच फैक्ट्री में नयी बोगियां धार्मिक यात्रियों के मुताबिक तैयार की गयी है. इसमें सुरक्षा से लेकर धार्मिक खान-पान आदि सभी की सुविधा दी जायेंगी.