12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: बिहार में चहुंओर गूंज रहा मां दुर्गा का जयकारा, आज होगी माता के कात्यायनी स्वरूप की पूजा

Durga Puja 2022: आज शनिवार को षष्ठी पूजा होगी और इस दिन माता दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप में पूजा होगी. चारों तरफ माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है.

भागलपुर: शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर नवरात्र की पंचमी पर शुक्रवार को स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गयी, तो बांग्ला पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि स्थानों पर बोधन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित कर दी गयी.

कहीं अलौकिक महाआरती, तो कहीं भजन-कीर्तन

मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में शुक्रवार को शाम सात बजे अलौकिक महाआरती हुई. इससे पहले शाम पांच बजे महिलाओं एवं लड़कियों ने भजन गाये. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. आदमपुर दुर्गा स्थान, कचहरी चौक सत्कार क्लब, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, तिलकामांझी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों में पंचमी पर स्कंद माता का पूजन हुआ. मानिकपुर दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कर लिया गया है. छठी पूजा पर मां दुर्गा की प्रतिमा काे वेदी पर स्थापित की जायेगी. सप्तमी को माता का पट खुलेगा.

कल सप्तमी पर वैदिक विधि-विधान से खुलेगा माता का पट

वैदिक विधि-विधान से आदमपुर दुर्गा स्थान, कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों में सप्तमी पूजा पर रविवार को माता का पट खुलेगा. इसी दिन हर जगह श्रद्धालुओं को माता का दर्शन होगा. हालांकि बांग्ला बहुल क्षेत्र में शुक्रवार को ही माता को वेदी पर स्थापित कर दिया गया.

गूंजने लगे माता के गीत, आज होगी कात्यायनी स्वरूप में पूजा

शनिवार को षष्ठी पूजा होगी और इस दिन माता दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप में पूजा होगी. चारों तरफ माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है. बस सभी लोगों को दशहरा का इंतजार है, ताकि मेला में भक्ति के साथ-साथ मौज-मस्ती भी कर सकें.

शिक्षण संस्थानों में दिखने लगा छुट्टी का माहौल

शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का माहौल दिख रहा है, तो आवासीय क्षेत्रों में बाहर में पढ़ने वाले छात्र या अन्य नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों का आना शुरू हो चुका है. यहां अलग-अलग घरों में परिवार के बीच लोग दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं. बच्चे नये-नये कपड़े अपने अभिभावकों से ले रहे हैं, तो महिलाएं भी अपना पूरा परिधान पसंद कर रही हैं. पूजा को लेकर अधिकतर घरों में सात्विक माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें