15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा पहुंचे डीजीपी ने शाहाबाद के पुलिस अफसरों की लगायी क्लास, बोले- बैठने से काम नहीं चलेगा

बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी अपने पुलिस मेहकमे से ही काफी नाराज हैं. गुरुवार को शाहाबाद रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक करने आरा पहुंचे डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली. डीजीपी ने दो टूट शब्दों में कहा कि बैठने से काम नहीं चलेगा.

पटना. बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी अपने पुलिस मेहकमे से ही काफी नाराज हैं. गुरुवार को शाहाबाद रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक करने आरा पहुंचे डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली. डीजीपी ने दो टूट शब्दों में कहा कि बैठने से काम नहीं चलेगा. अगर कोई दिक्कत है तो बताइये, उसे दूर किया जायेगा. डीजीपी आर एस भट्टी ने शुरुआत पुलिस लाइन की बदहाल व्यवस्था से की. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए.

आपको बैठने नहीं देंगे

बैठक में डीजीपी ने अपराधियों पर कैसे नकेल कसा जाये, इसको लेकर गुरु मंत्र भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि आप ये देख लीजिए कि आपको बैठना है या अपराधियों को अपराध करने का मौका देना है. भट्टी ने कहा कि आप अपराधियों को दौड़ाइए. उन्हें बैठने मत दीजिए. आगे अपराधी बैठे रहेंगे तो उनके दिमाग में खुराफात चलता रहेगा, वो अपराध करते रहेंगे. फिर आपको बैठने नहीं देंगे. इसके बाद बात आयी अनुसंधान पर. डीजीपी ने कहा कि यहां अनुसंधान का रेसियो सही नहीं है. केस का अनुसंधान धीमा है, जो सही नहीं है. आप सभी अनुसंधान में तेजी लाइए. अनुसंधान करने में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है, तो बताइए. संसाधन में कमी है, तो उसके बारे में बताइए, उसे दूर किया जायेगा.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच डीजीपी आरा पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के समय शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा भी मौजूद थे. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने शाहबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा, भोजपुर पुलिस अधीक्षक, भभुआ, रोहतास, बक्सर के पुलिस अधीक्षक के साथ मैराथन बैठक कर शाहबाद इलाके में पुलिसिंग की समीक्षा की. इसके बाद वो राजधानी पटना लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें