एक्शन में DGP आरएस भट्टी, पुलिसकर्मियों से बोले- क्रिमिनल को दौड़ाइये, वर्ना आप दौड़ेंगे

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कुर्सी संभालने के बाद बुधवार को पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक की. अपने पहले संबोधन में ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता का इजहार कर दिया. डीजीपी भट्टी ने सभी अपराधियों को साफ तौर पर एक संदेश भी दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 6:39 PM

पटना. बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कुर्सी संभालने के बाद बुधवार को पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक की. अपने पहले संबोधन में ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता का इजहार कर दिया. डीजीपी भट्टी ने सभी अपराधियों को साफ तौर पर एक संदेश भी दिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि क्रिमिनल को दौड़ाइये, वर्ना आप दौड़ेंगे. हर हाल में बिहार में क्राइम कम करना है. उन्होंने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि आप क्रिमिनल को दौड़ा नहीं सकते.

यदि वह बैठा हुआ है तो खुरापात ही सोचेगा

डीजीपी भट्टी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि यदि क्रिमिनल को दौड़ाओंगे तब वह कम से कम क्राइम कर करेगा. यदि वह बैठा हुआ है तो खुरापात ही सोचेगा. डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में संबोधन के दौरान कहा कि मुझे वो बैठे हुए बिल्कुल पसंद नहीं हैं. क्राइम होने से पहले ही एक्टिव रहो. उनको दौड़ाओगे तो क्राइम कम होगा. आगे आप देख लें कि आपको क्या करना है. भट्टी ने अपने कार्यकाल के काम का मंत्र पुलिसकर्मियों को बताया. भट्टी ने कहा कि अपराधियों की प्रोफाइल के बारे में जानकारी रखिए. मैं बस ये देखना चाहूंगा कि आप उनको दौड़ा रहे हैं या नहीं.

हमेशा आप लोग नजर बनाए रखें

भट्टी ने आगे कहा कि जिन थानों में क्राइम ज्यादा हो रहा है, वहां बहुत जल्द मैं जाऊंगा. पुलिस लाइन का भी जायजा लूंगा. थानाध्यक्षों से बात करूंगा, उनकी कठिनाइयों को भी समझूंगा. लेकिन मेरा सवाल उस वक्त भी यही होगा कि अपराध कितना कम हुआ. उन्होंने कहा हमारे समय में मोबाइल नहीं था. अब तो मोबाइल का जमाना है. हमेशा आप लोग नजर बनाए रखें. कुल मिलाकर डीजीपी ने सभी थानेदार और एसपी को चेतावनी दी है कि या तो क्रिमिनल्स को दौड़ाएं नहीं तो फिर देख लें कि क्या करना है.

Next Article

Exit mobile version