DGP आरएस भट्टी ने फिटनेस प्रोग्राम को किया अनिवार्य, एक्टिव हो रहे भागलपुर जिला पुलिस बल के जवान

डीजीपी आरएस भट्टी द्वारा पुलिस अफसर व कर्मियों के लिए पुलिस केंद्र में आयोजित होनेवाले फिटनेस प्रोग्राम में शामिल होने को अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस केंद्र में प्रत्येक सप्ताह दो दिन पुलिस फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 4:04 AM

भागलपुर: बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी द्वारा पुलिस अफसर व कर्मियों के लिए पुलिस केंद्र में आयोजित होनेवाले फिटनेस प्रोग्राम में शामिल होने को अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस केंद्र में प्रत्येक सप्ताह दो दिन पुलिस फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा.

रोटेशन के आधार पर ट्रेनिंग में शामिल होंगे जवान और अधिकारी

यह मंगलवार और शुक्रवार को होगा. इसके लिए प्रत्येक थाना और पुलिस कार्यालय के अफसरों और कर्मियों को दो पालियों में बांटा गया है जो रोटेशन के आधार पर इस ट्रेनिंग में शामिल होंगे. शुक्रवार को आयोजित फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिटी एसपी सहित एएसपी सिटी व जिला के एक दर्जन थानाध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

इसमें उन्होंने वार्म अप रनिंग, पीटी और परेड किया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अफसरों और कर्मियों के फिटनेस के लिए भागलपुर पुलिस केंद्र में ओपन जिम खोलने का भी प्रस्ताव जल्द पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा.

अपराधियों को दौड़ाओ तो वह अपराध कम करेगा

बता दें कि बीते दिनों डीजीपी आरएस भट्टी ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराध रोकने का सिंपल फार्मूला देते हुए कहा कि अपराधियों को दौड़ाओ तो वह अपराध कम करेगा. अगर अपराधी बैठा होगा तो कुछ खुराफात सोचेगा ही. अगर आप अपराधी को नहीं दौड़ाएंगे तो वह आपको दौड़ाएगा.

उन्होंने कहा कि चुन लो, दोनों में से क्या करना है? मैं देखना चाहता हूं कि आप अपराधियों को दौड़ा रहे हो या नहीं. अब मैं यह मानने को तैयार नहीं कि आप अपराधियों को दौड़ा नहीं सकते। हॉट स्पॉट चिह्नित करो। प्रिवेंशन ऑफ क्राइम (अपराध नियंत्रण) यही है. इसके लिए आपराधिक संगठनों की प्रोफाइल रखिए. उनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version