पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल ने आज अपनी सेवानिवृत्ति पर बतौर डीजीपी आखिरी बार पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लगभग सभी मुद्दे पर खुलकर बात की. गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार मामले में उन्होंने कहा कि फरार आइपीएस की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की मदद ली जा रही है. इस मामले में अभी जांच चल रही है.
अपनी सेवा के अंतिम दिन सोमवार को आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघल ने कहा कि आदित्य प्रकरण में मेरी नीयत साफ है. कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन जांच जारी होने के कारण अभी कह नहीं सकता हूं. कोर्ट के ऑर्डर, मेरे ऑर्डर फोन कॉल की तारीख चेक कर लीजिए. सब कुछ साफ हो जायेगा.
Also Read: पूर्व DGP एसके सिंघल बोले- ‘CM की कृपा और अदृश्य शक्ति से बने थे डीजीपी, अब कुछ याद नहीं रखना चाहता हूं’
कोई यह नहीं भूले कि चीफ जस्टिस बनकर फोन करने वाले आदित्य कुमार के दोस्त को ट्रैप भी मैंने किया. एफआइआर भी मैंने करायी. उसने तो दूसरे अधिकारियों को भी फोन किया था, उन्होंने एफआइआर क्यों नहीं करायी. इस पर भी तो बात होनी चाहिए थी. पूरे प्रकरण में पुलिस मुख्यालय को जो काम करना चाहिए था वह प्रोफेशनल तरीके से किया.