मोकामा गोलीकांड पर DGP विनय कुमार की दो टूक, बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे

DGP Vinay Kumar on Mokama shootout: अनंत सिंह पर हुए मामले पर डीजीपी ने कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं. चाहे वह पुलिस का अधिकारी हो या सामान्य नागरिक.

By Prashant Tiwari | January 25, 2025 8:05 AM

मोकामा: बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मोकामा में गैंगस्टर सोनू-मोनू और पूर्व विधायक अनंत सिंह के बीच हुए गोलीबारी पर सख्त रुख अपनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस की रणनीतियों के बारे में अध्यन किया जा रहा है. बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और कानून के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.  

कानून का राज कायम करने के लिए पुलिस सक्रिय

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए जो भी कार्रवाइयां हैं, उन सभी को हम प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कानून का पालन हो और जो कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी और व्यापक कार्रवाई की जाएगी. हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर न हो, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई सरकारी कर्मचारी. हाल में आपने देखा होगा कि जब पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई गलती या अपराध हुआ, तो उन्हें उसी तरह से सजा दी गई, जैसे किसी आम अपराधी को दी जाती है. जैसे कि मक्केर थाना अध्यक्ष, बग्घा में डीएसपी या उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर के मामले में कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ऐसे मामलों में हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. 

Dgp विनय कुमार

दोषी पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई: DGP

उन्होंने कहा कि हमारे अनुसंधान में जो लंबित मामले हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से हल किया जा रहा है. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी, जैसे कि डीआईजी, एसपी, सिटी एसपी, डीएसपी सभी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हम पुलिस प्रतिष्ठानों का पूरी तरह से निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही को दूर किया जा सके और पुलिस की कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जा सके.

पुलिस की गतिशीलता के कारण बढ़ी एनकाउंटर की घटनाएं  

बिहार में एनकाउंटर की बढ़ती घटनाओं को लेकर सवाल किए जाने पर डीजीपी ने कहा कि यह कोई पूर्व निर्धारित नीति नहीं है. यह एक स्वाभाविक परिणाम है. जब पुलिस और अपराधी एक ही क्षेत्र में सक्रिय होते हैं, तो एनकाउंटर की संभावना बढ़ जाती है. पुलिस की गतिशीलता के कारण एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ी हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कानून के सामने सभी बराबर

अनंत सिंह पर हुए मामले के बाद घटना में शामिल आरोपियों के सरेंडर करने को लेकर सवाल किए जाने पर डीजीपी ने कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं. चाहे वह पुलिस का अधिकारी हो, कोई सरकारी कर्मचारी हो या सामान्य नागरिक, कानून सबके लिए समान है. यह ‘कानून के समक्ष समानता’ और ‘कानून का शासन’ का मूल सिद्धांत है, जिसे हमें अपनाना पड़ेगा. हम प्रभावी जांच और त्वरित जांच की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं. त्वरित मुकदमे की प्रक्रिया को भी हम प्रोत्साहित कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए अनंत सिंह ने मोकामा में करवाया गोलीकांड, ललन सिंह ने पूर्व विधायक पर लगाया आरोप

ट्रिपल ‘सी’ पर सरकार सख्त

उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए हमने विशेष एसओपी तैयार किया है. सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया है कि वे अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित करें और जब्त करें. इसके साथ ही, ट्रिपल ‘सी’ क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन जैसे मुद्दों पर सरकार का स्पष्ट रुख है और हम भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे. आपने देखा कि कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और हम इसी तरह से भ्रष्टाचार पर प्रहार करेंगे. अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को अटैच करने का भी प्रयास किया जाएगा और यदि किसी अपराधी के खिलाफ जांच के दौरान गिरफ्तारी की आवश्यकता होगी तो वे गिरफ्तार किए जाएंगे. यदि किसी क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ती हैं और पुलिस की सतर्कता बनी रहती है, तो मुठभेड़ की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता. 

इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड में चौथी FIR दर्ज, गैंगस्टर सोनू-मोनू के माता-पिता पर हुआ मुकद्दमा

Next Article

Exit mobile version