बिहार पहुंची ढाई आखर प्रेम पदयात्रा, 7 से 14 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों में चलेगी यात्रा

इस ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था के अंतर्गत बिहार के नाट्यकर्मी, लेखक, कवि, अभिनेता, गायक और सामाजिक कार्यकर्ता पटना, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी की पदयात्रा करेंगे.पदयात्रा के अंतर्गत नाटक, गीत, नृत्य और लोकप्रिय संवाद प्रस्तुत किये जायेंगे.

By Ashish Jha | October 6, 2023 8:52 PM

पटना. देश के सांस्कृतिक और साहित्यिक संगठनों की राष्ट्रीय सांस्कृतिक पदयात्रा सात अक्तूबर से बिहार में होगी. इस ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था के अंतर्गत बिहार के नाट्यकर्मी, लेखक, कवि, अभिनेता, गायक और सामाजिक कार्यकर्ता पटना, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी की पदयात्रा करेंगे.पदयात्रा के अंतर्गत नाटक, गीत, नृत्य और लोकप्रिय संवाद प्रस्तुत किये जायेंगे. इप्टा ने पिछले साल आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर रायपुर से इस यात्रा को शुरू किया था.

कई राज्यों से गुजरा है कारवां

यात्रा में इप्टा ने अपने नाटकों, गीतों, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 300 से अधिक गांवों, कस्बों, शहरों में आत्मीय संबंध स्थापित करते हुए प्रेम, समन्वय, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया गया. यात्रा का समापन 22 मई, 2022 को इंदौर में हुआ. इसका समापन महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी, 2024 को दिल्ली में होगा.

बिहार में यहां से शुरू होगा कार्यक्रम

देश के सांस्कृतिक और साहित्यिक संगठनों की राष्ट्रीय सांस्कृतिक पदयात्रा 7 अक्टूबर 2023 से बिहार में होगी. “ढाई आखर प्रेम: राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्था” के अंतर्गत बिहार का नाट्यकर्मी, लेखक, कवि, अभिनेता, गायक और सामजिक कार्यकर्ता पटना, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी की पदयात्रा करेंगे. पदयात्रा के अंतर्गत नाटक, गीत, नृत्य और लोकप्रिय संवाद प्रस्तुत किये जायेंगे.

बांकीपुर से पदयात्रा की शुरुआत होगी

सात अक्तूबर को बांकीपुर जंक्शन (वर्तमान में पटना जंक्शन),जहां 1917 महात्मा गांधी पहली बार बिहार आये. चंपारण सत्याग्रह का नेतृत्व किया. यहां से पदयात्रा की शुरुआत होगी. आठ अक्तूबर को महात्मा गांधी के मुजफ्फरपुर पड़ाव, निलहे आंदोलन की कर्मभूमि चंपारण की जसौली पट्टी से ढाई आखर प्रेम की पदयात्रा की जायेगी.वहीं, 14 अक्तूबर की शाम को गांधी स्मारक संग्रहालय (मोतिहारी) समाप्त होगी.

Also Read: मैथिली की पहली वेब सीरीज 27 अक्टूबर को होगी रिलीज, पलायन के एक अलग पहलू को सामने लेकर आयेगी ‘नून रोटी’

गांधी स्मारक संग्रहालय (मोतिहारी) समाप्त होगी यात्रा

कार्यक्रम के संबंध में कार्यवाहक महासचिव फ़ीरोज़ अशरफ़ खां ने कहा कि गांधी मैदान के समीप भगत सिंह और महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत भिखारी ठाकुर रंगभूमि, दक्षिणी गांधी मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुति की जायेगी. 

जसौली पट्टी से ढाई आखर प्रेम की पदयात्रा की जायेगी

8 अक्टूबर को महात्मा गांधी के मुजफ्फरपुर पड़ाव और निलहे आन्दोलन की कर्मभूमि चम्पारण के जसौली पट्टी से ढाई आखर प्रेम की पदयात्रा की जायेगी. प्यार, मोहब्बत और इन्सानियत का संवाद करते, गीत गाते, उनकी सुनते, अपनी सुनाते, बतख मियां की बात बताते हुए 8 से 14 अक्टूबर 2023 की शाम को गांधी स्मारक संग्रहालय (मोतिहारी) समाप्त होगी.

जनगीतों की होगी प्रस्तुति 

उन्होंने कहा कि पदयात्रा का शुभारंभ 7 अक्टूबर 2023 को भिखारी ठाकुर रंगभूमि, गांधी मैदान में होगा और 8 अक्टूबर 2023 को जसौलीपट्टी (मोतिहारी) में सांस्कृतिक संध्या होगी. पदयात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नाटक और जनगीत प्रस्तुत होंगे. संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्ता सहित दर्जन भर सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्थाओं का जुटान होगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छआया नाचा लोक नाट्यशैली की प्रस्तुति होगी. सीताराम सिंह के नेतृत्व में जनगीतों की प्रस्तुति होगी. 

Next Article

Exit mobile version