पटना: बिहार के किसान भाइयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इस बार बिहार सरकार प्रदेश में अगले माह यानी नवंबर से धान की खरीदी शुरू कर देगी. सरकार ने इसकी तैयारी राज्यभर में अभी से ही शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस बार नीतीश सरकार ने 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.
राज्य सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अगले माह यानी नवंबर की पहली तारीख से उत्तर और दक्षिण बिहार में धान की खरीदी शुरू की जाएगी. खरीफ सत्र 2022-23 में A ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपये और साधारण धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इस साल भी पिछले वर्ष की तरह 45 लाख मैट्रिक टन धान और 20 लाख मैट्रिक टन चावल खरीद का लक्ष्य किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इसबार भी राज्य सरकार बीते साल की तरह कुल 8463 पैक्सों के जरिए सरकार किसानों से धान खरीद करेगी. धान खरीदी के लिए कृषि विभाग की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सरकार को धान बेचने वाले इच्छुक किसान तय समय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेश करा लें. इस बार 31 मार्च 2023 तक खरीद जारी रहेगी. इस अवधि में किसान अपने क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों पर धान की बिक्री कर सकते हैं.
धान खरीदी के लिए कृषि विभाग ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिये हैं. राइस मिलरों से इस बार उसना चावल की खरीदी को वरीयता दी जाएगी. इस बार बंटाईदारों से अधिकतम 100 क्लिंटल धान खरीदे जाएंगे जबकि खेतिहर मालिक यानि रैयत से 250 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. धान खरीद के लिए प्रति पैक्स 7 से 12 लाख रुपये तक की राशि जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी. जिससे किसानों को जल्द उपज की राशि मिल सके.