झारखंड: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी आग, महिलाओं और बच्चों समेत 14 जिंदा जले, 18 लोग घायल
झारखंड: धनबाद शहर के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर ब्लॉक-2 में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं.
धनबाद आशीर्वाद टावर में रहनेवाले रागांटांड़ के व्यवसायी सुबोध लाल की बेटी की शादी मंगलवार को थी. शादी समारोह सिद्धि विनायक होटल में थी. इसमें शामिल होने के लिए बिहार और झारखंड से उनके रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. दुल्हन होटल में ही थी. घर की महिलाएं व अतिथि तैयार होने के लिए अपार्टमेंट में पहुंची थी. शाम 6.30 बजे के करीब अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गयी. आग की लपट तुरंत फैल गयी. व्यापारी का घर चौथे तल्ले पर है.
धुंआ फैल गया. अफरा-तफरी मच गयी. शादी में शामिल होने पहुंची महिलाएं भारी साड़ी, लहंगा पहनी हुई थी. भागने की कोशिश में आग की चपेट में आ गयीं. अगलगी में लड़की की मां, दादा, मौसी सहित पांच परिजनों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे अपार्टमेंट में दूसरे तल्ले पर रहनेवाले पंकज अग्रवाल के घर में एक दीये से आग लगी.
उसके बाद सिलिंडर फट गया, जिससे आग फैल गयी. रात 9:30 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका. उपायुक्त ने कहा कि बचाव ऑपरेशन पूरा हो चुका है. एक-एक फ्लैट की जांच करायी गयी है.
सादा समारोह में करायी गयी शादी :घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोगों ने मिल कर तय किया कि बारात आ गयी है, तो शादी करायी जाये. इसके बाद बिना किसी बाजे-गाजे के शादी करायी गयी. घटना की जानकारी लड़की को नहीं दी गयी.
दमकल कर्मी व पुलिस अधिकारी भी हुए बेहोश :आग पर काबू करने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को अधिकारी लक्ष्मण यादव लीड कर रहे थे. विभाग के पास मौजूद छह बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा बस्ताकोला स्थित रेस्क्यू फायर गाड़ियों का भी प्रयोग किया गया. भयानक आग लगने से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लगातार पानी भर के ला रही थीं.
फायर अधिकारी लक्ष्मण यादव ने दर्जनों घायल लोगों और करीब 10 मृतकों को बाहर निकाला. इस दौरान वे खुद धुएं की वजह से बेहोश हो गये. उनके स्टाफ ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला.
युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी : सीएममुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में अगलगी की घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार से संवेदना जताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना मर्माहत करनेवाली है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. वह स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.
Deeply anguished by the loss of lives due to a fire in Dhanbad. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023
शाम 6:30 बजे दूसरे तल पर एक फ्लैट में दीये से लगी आग, सिलिंडर फटने से फैल गयी आग, धुआं फैलने से बिल्डिंग में मची अफरातफरी
जान बचाने के लिए भाग रहे लोग आग की चपेट में आये, करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
व्यवसायी सुबोध लाल की बेटी की शादी में शामिल होने आये थे रिश्तेदार, इस हादसे में उनके पिता, पत्नी, मौसी सहित कई की हुई मौत
मरनेवालों में बोकारो के पिंटू सिंह की पत्नी-बेटा और रामगढ़ की सुशीला देवी का नाम शामिल
जिन मृतकों की हुई पहचानमरनेवालों में सेल बोकारो के कर्मी पिंटू श्रीवास्तव की पत्नी सविता श्रीवास्तव व बेटा अमन, सुबोध श्रीवास्तव की पत्नी माला देवी, पिता विजय लाल श्रीवास्तव, हजारीबाग जिला थाना गिद्दी की डाढ़ी निवासी सुशीला देवी व चार वर्षीय बच्ची तनु कुमार शामिल हैं. अन्य की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी.
पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती घायलों की सूची1. राजा 18 वर्ष (बोकारो, सेकेंड फ्लोर)
2. सरोज 32 वर्ष (बिनोद नगर धनबाद)
3. अनुपमा गुप्ता 30 ( आशीर्वाद टावर सेकेंड फ्लोर 201 फ्लैट)
4. परी 3 वर्ष
5. गुड़िया देवी 30
6. हर्षित 7
7. सुनील 45
8. पूजा कौर 32
( सेकेंड फ्लोर 206)
9. अथर्व 15
10. मुस्कान 19
11. परमा देवी (पटना)
12. रिसका झा 23 (जोड़ाफाटक )
13. माही 16 वर्ष (पटना सेकेंड फ्लोर)
14. नर्मदा (सेकेंड फ्लोर 204)
15. रिना देवी 35 वर्ष (झरिया सेकेंड फ्लोर 208 )
16. पावर्ती अग्रवाल 70 ( 110)
17. टीपू 28 (हजारीबाग सेकेंड फ्लोर 220)
18. बिनोद लाल 54 (जरिडीह 228 सकेंड फ्लोर)
पंकज अग्रवाल के फ्लैट में लगी थी आगआग की शुरुआत पंकज अग्रवाल के फ्लैट नंबर 203 से हुई उनके भाई नीरज अग्रवाल ने बताया कि परदा के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और परदा में पकड़ लिया. घर के यंत्र से नहीं बुझा तो उन लोगों ने बिल्डिंग के फायर सिस्टम का उपयोग करना चाहा, पर पाइप में पानी नहीं था. अगर होता तो वो लोग आग पर काबू पा लेते. घर के पानी से नहीं बुझा पाये.
पीएम मोदी ने जताया शोकधनबाद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएमओ ने इस बाबत दो ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया.