18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद अग्निकांड: बिहार के लोग भी आग की लपटों में घिरे, फ्लैट में श्रृंगार कर रहीं महिलाओं की मौके पर मौत

Dhanbad Fire Accident : धनबाद अग्निकांड में बिहार के लोगों की भी मौत हुई है. आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग की चपेट में कई लोग बिहार के भी झुलसे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी गयी है. मृतकों की पहचान भी काफी मुश्किल से हो रही है.

Dhanbad Fire Accident : झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गयी. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी. धनबाद अग्निकांड में मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है. बिहार के भी कई लोगों की जान गयी है. वहीं कई लोग इस आगजनी की घटना में झुलस गए हैं. एक शादी समारोह में भाग लेने पटना से कई रिश्तेदार धनबाद पहुंचे थे.

11 मंजिले आशीर्वाद टावर में लगी आग

धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे भीषण आग लग गयी. आग की लपटों ने कई मंजिलों को अपनी जद में ले लिया. कई फ्लैट जलकर राख हो गये. वहीं एक शादी समारोह में भाग लेने गये पटना से रिश्तेदार भी इसकी चपेट में आ गए.

शादी में गए पटना के लोग भी झुलसे, गयी जान

दरअसल, एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने कुछ लोग धनबाद के इस अपार्टमेंट में गए थे. पटना से गयी महिलाएं भी सज धज रही थीं. अचानक आग की लपटों ने फ्लैट को घेर लिया. सभी लोग अंदर ही तैयार हो रही थीं. आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की कई लोग अंदर ही जलकर खाक हो गये. वहीं कई लोग किसी तरह बाहर निकलकर जान बचा सके.

Also Read: धनबाद अग्निकांड: पटना से शादी में गए थे रिश्तेदार, सज रही थीं महिलाएं, दंग कर देगी ये आंखों देखी VIDEO
शवों की पहचान मुश्किल

जब दमकल ने आग बुझाया तो अंदर से शवों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. महिलाएं सजी धजी हुई थी और गहनों से लदी थीं. लेकिन आग की लपटों ने सबकुछ खत्म कर दिया और बुरी तरह जलकर वो मर गयीं. कई मासूम भी इस आग की जद में आ गए. उनके शवों को देखकर लोगों की रूह कांप गयी. शव बुरी तरह जल चुके हैं. मृतकों में पटना के भी लोग बताए जा रहे हैं. वहीं शव इस कदर जल चुका है कि पहचान मुश्किल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें