धनबाद अग्निकांड: मां की हुई दर्दनाक मौत, इधर सदमे के साथ बिहार इंटर परीक्षा देने पहुंचा दिनेश
धनबाद अग्निकांड में बिहार के नवादा की आशा देवी की मौत हो गयी है. आशा देवी की मौत दम घुटने से हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके दो वर्ष पूर्व इनके पति सुखदेव दास की मौत बीमारी के कारण हो गयी थी. पति-पत्नी की मौत के बाद घर में इनके तीन बेटे और चार बेटियां अनाथ हो गये है.
पटना. धनबाद अग्निकांड में बिहार के नवादा की एक महिला की मौत हो गयी है. वे अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए धनबाद गयी थी. मृतक महिला का नाम आशा देवी बताया जा रहा है. आशा देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आशा देवी नारदीगंज प्रखंड के मियांबीघा गांव की रहने वाली थी. अपनी मां की मौत के बाद दिनेश कुमार किसी तरह इंटर की परीक्षा देने के लिए पहुंचा. जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय आशा देवी अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए धनबाद गयी थी. इस दौरान फ्लैट में आग लग गयी.
मां की मौत के सदमे के साथ परीक्षा देने पहुंचा दिनेश
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में आग लगने के बाद आशा देवी की मौत दम घुटने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके दो वर्ष पूर्व इनके पति सुखदेव दास की मौत बीमारी के कारण हो गयी थी. पति-पत्नी की मौत के बाद घर में इनके तीन बेटे और चार बेटियां अनाथ हो गये है. सूचना के बाद मियांबीघा गांव में मातम छा गया है. इनके बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि मां की मौत की खबर मिली है. इसके बाद घर के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है. हमलोग धनबाद जा रहे हैं. छोटे भाई दिनेश कुमार इंटर परीक्षा देने के लिए गया है. इनके परिवार में अब बड़े भाई बड़े बेटे की बहू और उनके बच्चे हैं.
Also Read: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग,
बिहार के भी कई लोग जिंदा जले, देखें घटना की तस्वीरें
पटना से भी शादी में गये थे कई रिश्तेदार
शादी में भाग लेने के लिए पटना से कई रिश्तेदार धनबाद गये हुए थे. झुलसने वालों में एक महिला व एक किशोर भी शामिल है. महिला का नाम परमा देवी और युवक माही है. इनका इलाज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोगों ने मिल कर तय किया कि बारात आ गयी है तो शादी होगी. लड़के के पिता ने कहा कि लक्ष्मी लेने आयें हैं, तो लेकर जायेंगे. घटना की जानकारी दुल्हन को नहीं दी गयी. बिना किसी बाजे-गाजे के शादी हुई.