धनबाद-पटना इंटरसिटी की छत पर चढ़कर युवक ने बिजली के तार को किया टच, अटकी लोगों की सांसे…देखें VIDEO
Dhanbad-Patna Intercity: औरंगाबाद में गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड (Gaya- Deendayal Upadhyay) के फेसर स्टेशन पर एक युवक धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की छत पर जा चढ़ा. इस दौरान यात्रियों की सांसे हलक में अटकी रही. लगभग 30 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.
Bihar news: औरंगाबाद में दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर स्टेशन पर जैसे ही धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन लगी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दरअसल, ट्रेन रुकने के फौरन बाद ही एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया. ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद युवक बार-बार हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर को बार बार छूने की कोशिश कर रहा था. जिस वजह से स्टेशन और ट्रेन में बैठे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
लगभग 30 मिनट तक अटकी रही लोगों की सांसे
युवक को ट्रेन की छत पर चढ़ते देख लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया. लोगों ने उसे समाझा-बुझाकर भरसक उतारने की कोशिश की. लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्टेशन मास्टर व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. फिर तत्काल लाइन को कटवाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को ट्रेन की छत से उतारा गया. इस दौरान फेसर स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक रूकी रही.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक
ट्रेन की छत से युवक को उतारने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद भी युवक अजीब-अजीब हरकतें कर रहा था. जिसके बाद लोगों ने युवक को छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लाइन कटाकर युवक को ट्रेन की छत से उतारा गया. ट्रेन स्टेशन पर लगभग 15 मिनट तक रुकी रही.