19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड‍़, पिछले साल से 30 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद, जानें खरीदारी का मुहूर्त

Bihar dhanteras 2022: ऑफर, उपहार, लकी ड्रा कूपन आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं. क्रेडाइ ( बिहार चैप्टर ) के चेयरमैन सचिन चंद्रा के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी उछाल की उम्मीद है.

सुबोध कुमार नंदन

पटना. इस बार धनतेरस को लेकर बिहार के बाजार में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कारोबारियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 30 फीसदी ज्यादा कारोबार होगा. पिछले दो साल से कोरोना संकट की वजह से धनतेरस पर भी कारोबार मंदा रहा था. सूबे में शनिवार को लगभग चार हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं पटना जिले में विभिन्न सेक्टरों में लगभग 15 सौ करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. पटना जिले में लगभग 2600 कार और 7000 बाइक, स्कूटर और स्कूटी की बुकिंग पहले ही हो चुकी है. डिलीवरी के लिए कार और बाइक शोरूम पूरी तरह तैयार है. सोना- चांदी की खरीद के लिए ज्वेलरी शोरूम को खास तौर पर सजाया गया है. विभिन्न शो रूम, कंपनियों व दुकानों की ओर से ग्राहकों को कई तरह के

ऑफर की भरमार

ऑफर, उपहार, लकी ड्रा कूपन आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं. क्रेडाइ ( बिहार चैप्टर ) के चेयरमैन सचिन चंद्रा के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी उछाल की उम्मीद है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का मानना है कि सोने-चांदी की चमक बनी हुई है. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल का मानना है कि कि कस्बों मेंअच्छा ग्रोथ रहने की उम्मीद है. किरण ऑटोमोबाइल्स केनिदेशक नितिन कुमार की मानें तो ऑटो मोबाइल्स सेक्टर में 30% से अधिक ग्रोथ देखने को मिल रहा है. स्नेहा ऑटो के प्रमुख सुशांत शेखर ने कहा कि इलेक्ट्रीक स्कूटी की हिस्सेादारी 40% तक बढ़ेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने सोने-चांदी के आभूषण या शुभ चिन्हों से युक्त सिक्के तथा पीतल, तांबा, कांसा आदि केबर्तन, वाहन, भूमि, भवन आदि की खरीदारी व अचल संपत्ति में निवेश शुभ रहेगा.

पिछले साल से 30% ग्रोथ की उम्मीद

  • रांची से तीन ऑडी कार पटना आयेगी. इसमें दो के दाम 70-70 लाख व एक का दाम 60 लाख है.

  • 52 लाख की 11 टोयोटा फॉर्च्यूनर की भी डिलीवरी.

  • तनिष्क से 20 लाख और 14 लाख रुपये की दो हार की डिलीवरी.

Also Read: आज पटना में होगी 2600 कार और 7000 बाइक की डिलीवरी, सोना खरीदने से पहले जानें जरुरी बातें
आइटम— वर्ष 2021— वर्ष 2022— ग्रोथ

  • सर्राफा– 760 करोड़– 950 करोड़ 25%

  • कार– 400 करोड़–500 करोड़ 25%

  • बाइक–160 करोड़–208 करोड़ 30%

  • इलेक्ट्रोनिक्स–750 करोड़–935 करोड़ 25%

  • मोबाइल–150 करोड़–172 करोड़ 15%

  • रियल एस्टेट–190 करोड़ 247 करोड़ 30%

  • फर्नीचर–60 करोड़–72 करोड़ 20%

  • बर्तन–90 करोड़–112 करोड़ 25%

खरीदारी का मुहूर्त

  • 22 अक्तूबर यानी शनिवार

  • अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:11 बजे से 11:57 बजे तक

  • स्थिर लग्न मुहूर्त: शाम 05:15 बजे से मध्यरात्रि 01:09 बजे तक

  • 23 अक्तूबर यानी रविवार

  • स्थिर लग्न: सुबह 07 :18 बजे से दोपहर 11:34 बजे तक

  • अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:11 बजे से 11:56 बजे तक

  • स्थिर लग्न: मध्याह्न 12:59 बजे से 02:24 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें