Loading election data...

Dhanteras: दुकान के कोने में सिमटा चाइनीज माल, लोगों की पसंद बना गुजरात-राजस्थान का तोरण और सेंटेंड कैंडल

Dhanteras और दीपावली को लेकर एसके पूरी रोड, बोरिंग रोड, इस्ट बोरिंग कनाल रोड, हड़ताली मोड़, पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर, नाला रोड आदि जगहों पर पूरा बाजार सज चुका है. मगर बाजार में इस बार भी चाइनीज माल को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. ग्राहकों को बाजार में गुजरात और राजस्थान का तोरण काफी भा रहा हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 6:35 PM

Dhanteras और दीपावली को लेकर एसके पूरी रोड, बोरिंग रोड, इस्ट बोरिंग कनाल रोड, हड़ताली मोड़, पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर, नाला रोड आदि जगहों पर पूरा बाजार सज चुकी है. मगर बाजार में इस बार भी चाइनीज माल को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. ग्राहकों को बाजार में गुजरात और राजस्थान के लोगों की ओर से लाये गये तोरण काफी भा रहे हैं. इनमें तोरण, दीये, कंदील, खिलौने, पूजन सामग्री,गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, घरौंदा आदि की खरीददारी की जा रही है.राजस्थान और गुजरात से आये दुकानदारों का कहना है कि वे सभी यहां एक हफ्ते पहले माल लेकर आते हैं. अब जाकर लोगों खरीदारी करना शुरू किया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल लोग ज्यादा आ रहे हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक, कौड़ी और मोती के तोरण लोगों को आ रहे पसंद

पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर सजे बाजार में आपको कौड़ी, मोती, हैंड वर्क, फ्लावर मोती, पोमपोम, सिंगल यूज प्लास्टिक, कपड़े और वेस्ट मैटेरियल से बनाये गये तोरण मिल जायेंगे. इनकी 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है. तोरण में आपको सिंगल लड़ी और डबल लड़ी भी मौजूद है. गुजरात, राजस्थान, कोलकाता आदि जगहों से तोरण लाये गये हैं.

कोलकाता और कदनकुआं के बनें घरौंदे है मौजूद

दीपावली में बस दो दिन रह गये हैं ऐसे में बाजार में घरौंदा मिलना शुरू हो चुका है.शहर में पटना वीमेंस कॉलेज, बोरिंग रोड, जीपीओ, कदमकुआं, राजा बाजार, नाला रोड, पटना सिटि आदि जगहों पर घरौंदे का बाजार सज चुका है.ये घरौंदा कई वैरायटी व रेंज में मिल रहे हैं. मिट्टी और लकड़ी के घरौंदे में एक मंजीले से लेकर तीन मंजील मौजूद है. मिट्टी के घरौंदे की कीमत 500 रुपये से लेकर 700 रुपये हैं. वहीं लकड़ी वाले घरौंदे में सिंगल घरौंदे की कीमत 300 रुपये, दो मंजिले का 600 और तीन मंजिले का 700 रुपये हैं.

डिजाइनर कैंडल में कुल्हड़ और स्वीट्स के आकार के कैंडल की वैरायटी है मौजूद

शिवपूरी बोरिंग रोड के क्राफ्ट एज्ड फर्म की ओर से पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर कैंडल का स्टॉल लगाया गया है. इनकी ओनर ऋतिका बताती हैं कि उनके पास कुल 25 तरह के कैंडल मौजूद है. इनमें डिजाइनर, सेंटेड, नॉर्मल, कुल्हड़, मिठाई(स्वीट्स) के आकार के कैंडल मौजूद हैं. इनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक हैं. नॉर्मल कैंडल 40 रुपये से 500 रुपये, सेटेंड में टी रोज, सैंडलवुड, लाइम आदि की कीमत 100 रुपये से 800 रुपये हैं. स्वीट्स के आकार में लड़्डु, काला जामुन और चंद्रकला के आकार की कैंडल की कीमत 50 रुपये से लेकर 100 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version