Dhanteras 2022: धनतेरस आज, जानें पटना के सर्राफा बाजार में कहां-कितनी मिल रही छूट
Dhanteras 2022: बिहार में धनतेरस 22 अक्तूबर यानि आज मनाया जायेगा. मान्यता है कि इस दिन आभूषण, बर्तन और अन्य नये सामान खरीदने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
Dhanteras puja 2022: अलंकार ज्वेलर्स में धनतेरस एवं दीपावली ऑफर्स की बहार है. यहां सोने के गहने की मेकिंग पर 35% और डायमंड की कीमत पर 25% तक की छूट दी जा रही है. यह ऑफर 24 अक्टूबर तक लागू है. इन ऑफर्स का लाभ ग्राहक बोरिंग रोड स्थित अलंकार पैलेस के हेरिटेज स्टोर और पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के फ्लैगशिप स्टोर अलंकार बिजनेस सेंटर के शोरूम से उठा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट भी दिया जा रहा है.
ज्वेलरी खरीद पर मिल रही भारी छूट
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पटना सहित देश का जाना-माना विश्वसनीय नाम है. ग्राहक धनतेरस और दीपावली का विशेष लाभ लेने के लिए बोरिंग रोड क्रॉसिंग के एक्सक्लूसिव शोरूम में आ सकते हैं. यहां आभूषणों पर मात्र 4.9 प्रतिशत से शुरू होने वाले उचित मेकिंग चार्ज किया जा रहा है.
पेश किया है नायाब कलेक्शन
जगमोहन लाल शिवरत्न लाल ज्वेलर्स की ओर से धनतेरस व दीपावली पर ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट की घोषणा की गयी है. सौरव रस्तोगी ने बताया कि यहां सेलिब्रेशन ‘द ग्लो ऑफ गोल्ड दिस फेस्टिव सीजन’ के तहत गोल्ड की मेकिंग पर अप-टू 25 फीसदी और डायमंड की मेकिंग पर अप-टू 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
हर खरीदारी पर मिल रहा खास ऑफर
शहर के कस्तूरी ज्वेलर्स शोरूम में धनतेरस व दीपावली पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है. यह ज्वेलरी शॉप पिछले 41 वर्षों से ग्राहकों के बीच अपना विश्वास स्थापित कर चुका है. शोरूम के रिशु कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां स्वर्ण आभूषणों की बनवायी पर 35 प्रतिशत और डायमंड के गहनों की बनवायी पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. धनतेरस पर अबतक कई लोगों ने आभूषणों की एडवांस बुकिंग करायी है.
पेश किया ‘आर्जव’ गहना कलेक्शन
धनतेरस पर हीरा पन्ना ज्वेलर्स की ओर से आभूषणों की शानदार कलेक्शन पेश की गयी है. संस्थापक सतीश केशरी ने बताया कि ‘आर्जव ज्वेलरी’ में बिहारी कारीगरों की अद्भुत और उम्दा कारीगरी दिखती है. वहीं निदेशक श्रद्धा केशरी ने बताया कि पारदर्शिता, गुणवत्ता मानक हमारी पहली प्राथमिकता है. यहां गोल्ड की मेकिंग पर 35 फीसदी की छूट एवं डायमंड की वैल्यू पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है.
फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’ लांच
भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क ने प्रस्तुत किया है अपना नया फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’. मौके पर तनिष्क हथुआ मार्केट एवं कंकड़बाग में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. शोरूम के निदेशक पवन अग्रवाल ने बताया कि प्राचीन, भारतीय कलाओं की सुंदरता व समृद्धता के सम्मान में बनाये गये ‘आलेख्या’ कलेक्शन की प्रेरणा मिनिएचर और पिछवाई चित्रों से ली गयी है.
यहां खास है डायमंड की नेकलेस
गोल्ड व डायमंड की आकर्षक डिजाइन बोरिंग रोड और आरपीएस मोड़ स्थित जय अलंकार ज्वेलर्स में इस धनतेरस ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है . मौके पर शो रूम के निदेशक प्रवेश गुप्ता व पीयूष गुप्ता ने बताया कि पटना के ग्राहकों की पहले पसंद जय अलंकार है.ऑफर की बात करें तो हमारे यहां गोल्ड की मेकिंग पर 50 प्रतिशत और डायमंड की खरीद पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
Also Read: आज पटना में होगी 2600 कार और 7000 बाइक की डिलीवरी, सोना खरीदने से पहले जानें जरुरी बातें
धनतरेस में मिल रहा खास ऑफर
पटना में अलका ज्वेलर्स अपने उत्कृष्ट ज्वेलर्स व डिजाइन्स के लिए जाना जाता है. शुद्ध सोने से बने आभूषण के उत्तम क्वालिटी हमारी खास पहचान है, जिसके तहत ग्राहकों के लिए यहां खास ऑफर दिया जा रहा है . धनतेरस के पावन पर्व के पर अलका ज्वेलर्स के निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां हॉलमार्क से बने सोने के आभूषणों के मेकिंग पर 50% व डायमंड की मेकिंग पर 100% तक की छूट दी जा रही है.
खूबसूरत कलेक्शन की है भंडार
प्लेन सोने और ऑर्नेट सोने में नजाकत से बनाये गये नाजुक और लपेटदार डिजाइन समृद्ध भारतीय परंपरा को दर्शाता है. तनिष्क फ्रेजर रोड व जगदेव पथ स्थित शो रूम में धनतेरस एवं दीपावली को लेकर कई आकर्षक कलेक्शन पेश किया गया है. शोरूम के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि यहां 20% छूट गोल्ड ज्वेलरी के बनवायी शुल्क पर और 100% मूल्य पुराने सोने के गहनों पर दिया जा रहा है.