Dhanteras पर पटना में जमकर हुई धनवर्षा, 390 करोड़ के बिके गहने और सिक्के
धनतेरस पर पटना और आसपास के मार्केट में जमकर धनवर्षा हुई. न केवल ऑटो सेक्टर बल्कि ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान इलेक्ट्रिकल, बर्तनों समेत अन्य सेगमेंट के कारोबार में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला. एक ही दिन में लोगों ने करोड़ों रुपये से अधिक की खरीदारी की.
धनतेरस पर पटना और आसपास के मार्केट में जमकर धनवर्षा हुई. न केवल ऑटो सेक्टर बल्कि ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान इलेक्ट्रिकल, बर्तनों समेत अन्य सेगमेंट के कारोबार में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला. एक ही दिन में लोगों ने करोड़ों रुपये से अधिक की खरीदारी की.शनिवार को धनतेरस पर दोपहर के बाद से मार्केट गुलजार रहे. जगह- जगह बाजार में में ग्राहकों की भीड़ की वजह से जाम जैसे हालात देखने को मिले. इस साल मार्केट में ज्वेलरी सहित अन्य वस्तुओं की खरीददारी में पिछले साल की अपेक्षा 20-25 फीसदी का इजाफा हुआ है.
गहने -सिक्कों की बिक्री 390 करोड़ के पार
धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है. ज्वेलरी के शोरूम आज रात एक बजे तक खुले रहे. आभूषणों और सिक्कों की बिक्री 390 करोड़ रुपये का आंकड़ें को पार कर गयी. वहीं सोने के गहनों की खूब बिक्री हुई. आगामी विवाह मौके के लिए भी कुछ लोग धनतेरस के शुभ समय पर खरीददारी के लिए पहुंचे. रजवाड़ा कलेक्शन, ब्राइडल कलेक्शन और लाइटवेट गहनों की बुकिंग लोगों ने शुभ मुहूर्तों के लिए पहले से ही करा ली थी. पटना और आसपास इलाके में लगभग दो हजार से अधिक ज्वेलरी के छोटे-बड़े दुकान और शोरूम है.
लोगों ने खरीदा एक किलो का भी सिक्का
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार और महासचिव शशि कुमार ने बताया कि एक ग्राम से 10 ग्राम तक के सोने के सिक्के बिके और दस ग्राम से लेकर एक किलोग्राम तक के सिक्के बिके. इस बार पुराने सिक्के के बदले लोगों नये सिक्के खरीदने को तरजीह दिया. ब्रांडेड कंपनियों 24 कैरेट सोने के सिक्के पांच ग्राम की कीमत 28,929 रुपये तथा 50 ग्राम 2,85,255 में बिका. वहीं 25 ग्राम चांदी के सिक्के 2000 रुपये में बिक , जबकि सौ ग्राम चांदी के सिक्के 8000 रुपये में बिके. वहीं लक्ष्मी, गणेश, कुबेर की चांदी की मूर्तियों, पूजा के लिए चांदी के बर्तन और श्रीयंत्र की खरीददारी भी की गयी.
2250 कारों की हुई डिलीवरी
धनतेरस पर ऑटो सेक्टर में जमकर धन ‘वर्षा’ हुई. ऑटो सेक्टर में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला. पटना और आसपास के इलाके में एक ही दिन में से अधिक कार 2250 और 6700 से ज्यादा बाइक की डिलीवरी हुई. बाजार से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार धनतेरस के मौके पर 302 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. आज सुबह से ही लोगों में अपनी पसंद की कार की डिलीवरी लेने का क्रेज नजर आया. कार शोरूम के प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार आज किआ, महिंद्रा, टाटा, टोयटा, मारुति, होंडा, हुंडई, निसान के कार शोरूमों में 2250 से अधिक कारों की डिलीवरी दी गयी. छोटी कारों की बजाय इस बार कॉम्पेक्ट और बड़ी गाड़ियों की ज्यादा मांग रही.
धनतेरस पर रियल स्टेट भी चमका
धनतेरस के मौके पर रियल इस्टेट सेक्टर भी चमका. रियल एस्टेट सेक्टर ने इस फेस्टिव सीजन में राहत की सांस ली. पिछले दो सालों से मंदी की मार झेल रहे रियल एस्टेट सेक्टर में धनतेरस पर फ्लैट, डुप्लेक्स की बुकिंग हुई. प्रोपर्टी की बिक्री का आंकड़ा लगभग 125 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. आज लोगों ने रिकॉर्ड पजेशन लिए. रियल एस्टेट प्रबंधकों ने बताया कई ग्राहकों ने धनतेरस के दिन अपने फ्लैट की चाभी भी प्राप्त की. धनतेरस के अवसर पर कई कंपनियों द्वारा ग्राहकों को बुकिंग पर कई तरह के ऑफर की पेशकश की थी. क्रेडाइ (बिहार) के चेयरमैन सचिन चंद्रा ने कहा कि अनुमान के अनुसार कारोबार हुआ है. पांच से दस फीसदी का कम हुआ है. फिर भी इस बार का धनतेरस अच्छा रहा है.