दिवाली पर सुरक्षा को लेकर हर थाने को 15 से 40 अतिरिक्त जवान दिये जायेंगे. इन जवानों को भीड़-भाड़ वाले मार्केट में तैनात किया जायेगा. इसके अलावा सर्राफा दुकानों के आसपास भी तैनाती की जायेगी. धनतेरस को सोनेव चांदी की खरीदारी बड़े पैमाने पर होती है, इसलिए उस दिन हर सर्राफा दुकान पर जवान रहेंगे. स्थानीय थाना पुलिस को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. जिस थाने में जितना बड़ा बाजार है, उसके हिसाब से ही जवानों की तैनाती होगी. मसलन कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर में सोने-चांदी के कई बड़े प्रतिष्ठान के साथ ही बाजार भी हैं, जहां काफी लोग खरीदारी के लिए जुटते हैं. इन तीनों थानों को 40-40 अतिरिक्त पुलिस बल दिये जायेंगे. जबकि पत्रकार नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं आदि थानों को करीब 30 अतिरिक्त पुलिस बल दिये जायेंग
जहां सोने की दुकानें कम संख्या में हैं, वहां कम से कम 15 अतिरिक्त जवान दिये जायेंगे. खास बात यह है कि महिला पुलिसकर्मियों की भी बड़े पैमाने पर तैनाती की जायेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की जायेगी. साथ ही सभी थाना पुलिस को लगातार गश्ती करने के निर्देश दिये गये हैं.
दिवाली को लेकर सोना दुकानों में खरीदारी बढ़ जाती है. इसके कारण ठग व स्नैचिंग करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. इन लोगों को रोकने के लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही मोटरसाइकिल सवार जवानों की भी तैनाती की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. बाकरगंज में रात भर पुलिस के जवान गश्ती करेंगे.
पुलिस बल की तैनाती सादे वेश में की जायेगी. खास कर बाकरगंज इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बाकरगंज पूरे बिहार की सबसे बड़े सोने-चांदी की मंडी है. इस मंडी की सुरक्षा के लिए गांधी मैदान, कदमकुआं व पीरबहोर थाने के थानाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगायी जायेगी.
धनतेरस के पहले से ही जुआ का दौर शुरू हो जाता है. इसलिए जुआ खेलने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पुलिस की टीम घूम-घूम कर गश्ती करेगी और जानकारी मिलने पर छापेमारी करेगी.
दमकल की गाड़ियों को जगह-जगह पर तैनात किया जायेगा, ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत ही पहुंचा जा सके. दिवाली के दिन दमकल की सभी गाड़ियां तैयार रहेंगी. क्योंकि दिवाली के दिन पटाखे के कारण अगलगी की कई घटनाएं हर साल सामने आती हैं.