23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास लेखन को लेकर धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर घमासान, विजय चौधरी बोले- शर्मनाक सोच

सासाराम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत का इतिहास जो लिखा गया वो गलत है, लेकिन अब भारत सरकार पूरी ताकत के साथ नयी और सही इतिहास लिखने की ओर प्रयासरत है. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने धर्मेन्द्र प्रधान के इस बयान को शर्मनाक बताया है.

पटना. भारत के इतिहास को गलत बताने और उसे फिर से लिखने की जरुरत बतानेवाले केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर बिहार में घमासान मच गया है. सासाराम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत का इतिहास जो लिखा गया वो गलत है, लेकिन अब भारत सरकार पूरी ताकत के साथ नयी और सही इतिहास लिखने की ओर प्रयासरत है. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने धर्मेन्द्र प्रधान के इस बयान को शर्मनाक बताया है.

भाजपा देश के इतिहास से छेड़छाड़ करना चाहती है

धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सवाल खड़े किये हैं. भारतीय इतिहास को फिर से लिखने की बात को विजय चौधरी ने शर्मनाक बताया. विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा देश के इतिहास से छेड़छाड़ करना चाहती है. यह दूषित मानसिकता की परिचायक है. इसकी बड़ी वजह भाजपा का इतिहास में किसी तरह की भूमिका का नहीं होना है. स्वतंत्रता संग्राम में भी भाजपा की कोई भूमिका नहीं थी. विजय चौधरी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि आजादी या राष्ट्र के निर्माण में भी उनकी कोई भूमिका नहीं थी. जनता ने मौका दिया अब इतिहास बनाना चाहिए, लेकिन इतिहास बनाने की जगह इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. इसकी चर्चा अब पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री तक कर रहे हैं. देशवासियों को इससे सचेत रहना चाहिए.

प्रजातंत्र भारत के DNA में है

इतिहास अनुसंधान परिषद व अखिल भारतीय इतिहास संकलन परिषद् के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा था कि भारत की सबसे बड़ी पूंजी यहां का इतिहास और शिक्षा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इतिहास अनुसंधान परिषद व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना इस दिशा में अच्छा काम कर रही है. अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना ने जो 75 पुस्तकें प्रकाशित की है उसे भारत सरकार अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में अनुवाद कराएगा. इसे पूरी दुनियां में पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रजातंत्र भारत के DNA में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें