धीरेंद्र शास्त्री में दिव्य शक्ति है तो बिहार की बेरोजगारी मिटा दें, बिहार का विकास कर दिखाएं : मुकेश सहनी
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को मुजफ्फरपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पिछले दिनों हरेसर गांव निवासी विजय सहनी की बहन के साथ पिटाई मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कही. साथ ही बजरंग दल और धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर भी बात की.
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को मुजफ्फरपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पिछले दिनों हरेसर गांव निवासी विजय सहनी की बहन के साथ पिटाई मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई करने की बात कही. मुकेश सहनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले भी पुलिस के अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.
बजरंग दल पर कारवाई की आश्यकता नहीं
उन्होंने कहा कि पीड़िता का अभी भी मुजफ्फरपुर के SKMCH में इलाज चल रहा है. वीआईपी प्रमुख सहनी ने पीड़ित के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एस एस पी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जल्द ही जांच करवाकर दोषी लोगों पर कारवाई की जाएगी. सहनी ने आशा व्यक्त करते हुए यह कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का काम है कि जो गलत करे उसपर कारवाई की जाए. हालंकि बिहार में बजरंग दल पर कारवाई की आश्यकता वर्तमान में नजर नहीं आ रही है.
Also Read: बिहार: सड़क हादसे में शादी से लौट रहा पूरा परिवार समाप्त, ड्राईवर सहित पांच लोगों की मौत, गांव में मातम
बिहार की बेरोजगारी मिटा दें, बिहार के विकास के लिए कुछ कर के दिखाएं
बजरंग दल पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की नहीं कह सकता, लेकिन बिहार में बजरंग दल को प्रतिबंधित करना उचित नहीं है. वहीं वीआईपी प्रमुख ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर हो रही सियासत के विषय में पूछे जाने पर कहा कि सरकार उन्हें आने से रोक कहां रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें दिव्य शक्ति है तो बिहार की बेरोजगारी मिटा दें, बिहार के विकास के लिए कुछ कर के दिखाएं. अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो बिहार के लिए इससे अच्छा क्या होगा. मुझे और मेरी पार्टी को सिर्फ अपने समाज और बिहार का विकास चाहिए.