10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक का निधन हो गया. पं. नारायण काफी दिनों से बीमार थे. उनका निधन दिल्ली स्थित आवास पर हुआ है.

Bihar News: दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक का निधन हो गया. पं. नारायण काफी दिनों से बीमार थे. उनका निधन दिल्ली स्थित आवास पर हुआ. दिवंगत गायक बहेरी प्रखंड के अमता गांव के रहने वाले थे. उनके निधन से कला जगत में शून्यता का प्रसार हुआ है. संगीत प्रेमियों ने पं. मलिक के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

 ध्रुपद  के  अग्रणी गायकों  में से एक थे पं. अभय नारायण मलिक

पं. अभय नारायण मलिक ध्रुपद के अग्रणी गायकों में से एक थे. पूरे भारत में जहां भी ध्रुपद की  चर्चा होती है. वहां पं. अभय नारायण मलिक  के नाम को बड़े  ही आदर के साथ लिया जाता   है. पंडित जी  ने  अपना सारा जीवन ध्रुपद को समर्पित कर दिया था . उन्होंने ध्रुपद को ऐसे   समारोहों में प्रस्तुत किया था, जिसने ध्रुपद गायकी को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया.  वे  नामी   संगीतज्ञ  के साथ ही  कर्मयोगी भी थे.

कालिदास अलंकरण से किया गया था विभूषित

पं. अभय नारायण मलिक को बीते साल संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित तानसेन समारोह में कालीदास अलंकरण से विभूषित किया गया था. पं. अभय नारायण मलिक ऑल इंडिया रेडियों के ‘ए’ क्लास के गायकों की सूची में भी शामिल थे. कहा जाता है कि जब रेडियो पर उस दौर में जब उनकी गायकी कार्यक्रम प्रसारित होता था. तो लोग अपने दैनिक कामकाज को छोड़कर उनकी गायकी को सुनते थे. पं. नारायण मलिक के निधन से बिहार समेत कला प्रेमियों में शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें