22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डायल 112 पर अब पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस व ट्रैफिक से जुड़ी सेवाएं, इस माह से मिलेगी सुविधा

इसके शुरू होने से लोग इस पर वॉयस कॉल, एसएमएस, इ-मेल, पैनिक एसओपी व वेब रिक्वेस्ट के माध्यम से आपात स्थिति में बचाव के लिए सूचना दे सकते हैं.

पटना. बिहार में अप्रैल से सभी तरह की आपात स्थिति के लिए समेकित हेल्पलाइन नंबर 112 की शुरुआत होने जा रही है. किसी आपात स्थिति में पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस व ट्रैफिक से जुड़ी सेवा सिर्फ इस एक नंबर को डायल करके प्राप्त की जा सकती है.

यह नंबर पूरे बिहार में एक सामान रूप से काम करेगा और किसी तरह की मुसीबत में फंसे कोई व्यक्ति कहीं से इस पर फोन करके सेवा ले सकता है. इसके शुरू होने से लोग इस पर वॉयस कॉल, एसएमएस, इ-मेल, पैनिक एसओपी व वेब रिक्वेस्ट के माध्यम से आपात स्थिति में बचाव के लिए सूचना दे सकते हैं.

केंद्र सरकार ने दिल्ली में दिसंबर, 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सिस्टम (एनइआरएस) के गठन की अनुशंसा की थी. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भी यह प्रणाली विकसित करने के लिए कहा था.

बिहार में चार-पांच वर्षों से इसकी कवायद चल रही है, लेकिन कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए जमीन की समस्या समेत अन्य कई कारणों से अब तक यह शुरू नहीं हो पायी है. लेकिन, इस बार पुलिस मुख्यालय ने इसे अप्रैल से शुरू करने की बात कही है.

अब इसका राज्य स्तरीय सेंट्रल कमांड सेंटर व कंट्रोल सेंटर अस्थायी रूप से पटना के राजवंशी नगर में बिहार पुलिस रेडियो परिसर में बनेगा. सभी जिलों में एक को-ऑर्डिनेशन सेंटर स्थापित किया जायेगा, जो जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करेगा.

दो चरणों में स्थापित होगी यह सेवा

पुलिस मुख्यालय के स्तर से जारी सूचना के अनुसार, बिहार में इस परियोजना को दो चरणों में लागू किया जायेगा. पहले चरण में 400 वाहनों की खरीद इमर्जेंसी रिस्पांस व्हीकल-इआरवी के तौर पर होगी. इसे लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट पर भी हस्ताक्षर किये जा चुके हैं, जिसके तहत 23 मार्च, 2022 तक वाहनों की सप्लाइ कर दी जायेगी.

इन सभी विशेष किस्म के इआरवी वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगा रहेगा, जो जीपीएस से काम करेगा. इसमें एक डिसप्ले सिस्टम होगा, जिसमें किसी घटना के बारे में जानकारी आने पर उस स्थल तक का पूरा रूट मैप अंकित होगा. इसके आधार पर वहां तक पहुंचने का पूरा रूट मैप ट्रैक भी होगा. इसकी एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी वापस कंट्रोल सेंटर के पास मिलेगी. इसमें शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने की भी व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें