Bihar: फंदे से लटक रहे युवक को डायल 112 की टीम ने बचाया, गेट तोड़कर कमरे में घुस गई पुलिस, जानिए मामला..

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गयी. वो खुद को फंदे से लटका चुका था और आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन डायल 112 की टीम पहुंची और गेट तोड़कर उसकी जान बचा गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 11:35 AM

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली और पूरे परिवार को बिखरने से बचा लिया. एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे से लटक कर अपनी जान देने की तैयारी कर ली. वो फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था. इसी दौरान घरवालों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस की मदद मांगी. पुलिस की टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची और युवक को बचा लिया.

आत्महत्या करने का प्रयास

26 जनवरी को जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस को लेकर झूम रहा था वहीं जमुई के प्रदीप कुमार का सबकुछ खत्म होने के कगार पर आकर खड़ा हो गया था. जवान बेटे ने अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान ली और खुद को कमरे में बंद करके आत्महत्या का प्रयास करने लगा. इसी बीच युवक के पिता ने पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दी. डायल 112 पर फोन करके सबकुछ बताया और मदद मांगी.

गेट तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

डायल 112 की टीम बिना समय गंवाए एक्शन मोड में आ गयी और फौरन एकलव्य कॉलेज मोड, वार्ड नंबर 23 स्थित प्रदीप कुमार के घर पहुंच गयी. जहां उनका बेटा कुणाल भारती (27 वर्ष) कमरे में खुद को बंद करके आत्महत्या करने जा रहा था. वह फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने फौरन कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतारा. युवक की जान बच गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

Also Read: क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा? पुलिस जांच में हकीकत क्या आई सामने, जानिए..
प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद

पुलिस की टीम में राज कुमार प्रसाद, गुलाम अहमद खान, कौशल्या कुमारी और चालक शशिकांत निराला शामिल थे. वहीं फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक ने बताया कि वो प्रेम प्रसंग के एक मुद्दे को लेकर परिजनों से नाराज थे.कुछ विवादों के कारण परेशान था और आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी जिंदगी बचा ली.

(जमुई से गुलशन कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version