बिहार के अलग-अलग हिस्सों में होली मनाने के तरीके भिन्न, मगध में बुढ़वा मंगल तो समस्तीपुर में छाता पटोरी
बिहार एक बहुत ही खुबसूरत राज्य है. यहां होली मनाने के तरीके भी अलग-अलग है. इस त्योहार को बिहार में कई तरीकों से मनाया जाता है. मगध में बुढ़वा मंगल होती है, जबकि समस्तीपुर में छाता पटोरी होली मनाई जाती है. अलग-अलग हिस्सों में अलग तरीके से होली मनाई जाती है.
बिहार एक बहुत ही खुबसूरत राज्य है. यहां होली मनाने के तरीके भी अलग-अलग है. इस त्योहार को बिहार में कई तरीकों से मनाया जाता है. मगध में बुढ़वा मंगल होती है, जबकि समस्तीपुर में छाता पटोरी होली मनाई जाती है. अलग-अलग हिस्सों में अलग तरीके से होली मनाई जाती है. मिथिला में बनगांव की होली काफी लोकप्रिय है. साथ ही झुमटा होली और कुर्ता फाड़ होली भी काफी लोकप्रिय है. बिहार के कुर्ता फाड़ होली की चर्चा तो पूरे देशभर में होती है. हर कोई इसे काफी ज्यादा पसंद करता है. इसकी बात सामने आते ही आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सभी को याद आ जाती है. ऐसा कहा जाता कि दिल्ली के राजनीतिक गलियारी में भी लालू के कुर्ता फाड़ होली की बाते हुआ करती थी. लालू के फटे कुर्ते की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है, जो उनके कुर्ता फाड़ होली की गवाही देता है. बताया जाता है कि लालू यादव अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं के कुर्ते फाड़ दिया करते थे. वहीं उनके भी कुर्ते फटे होते थे. यह लोगों के लिए काफी मजेदार होता था.