पटना. छठ महापर्व 17 नवंबर काे नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस मौके पर दूसरे राज्यों से पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में लौटने वाले अभी से रेल टिकट को लेकर परेशान होने लगे हैं. 15 जुलाई को बुकिंग खुलते ही सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं. लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में कोई भी आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं है. सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हो गयी है. स्थिति यह है कि 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12336 भागलपुर एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों में नो रूम हो चुका है. ऐसे में अब जिन यात्रियों को किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट नहीं मिला है, वे अब स्पेशल की आस लगाये हुए हैं.
किस ट्रेन में कितनी वेटिंग, किस में नो रूम
-
– 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी कोच में 193 व स्लीपर में 270 और 16 नवंबर को 3एसी कोच में 196 व स्लीपर में 236, 17 नवंबर को 3एसी कोच में 178 व स्लीपर में 225 वेटिंग है.
-
– 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी में 114 व स्लीपर में 231, 16 नवंबर को 3 एसी में 98 व स्लीपर में 188 और 17 को नवंबर को 3 एसी में 96 व स्लीपर में 153 वेटिंग है.
-
– 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस को 15 नवंबर को 205, 16 नवंबर को 213 और 17 नवंबर को 194 वेटिंग है.
-
– 20802 मगध एक्सप्रेस : 15 नवंबर को के 3एसी कोच में 87 व स्लीपर में 182, 16 नवंबर को 3एसी कोच में 89 व स्लीपर में 178 और 17 नवंबर को 3एसी में 86 व स्लीपर में 167 वेटिंग है.
-
– 13202 एलएटीटी-पटना एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी कोच में 187 व स्लीपर में 306, 16 नवंबर को 3एसी कोच में 146 व स्लीपर में 219 और 17 नवंबर को 3एसी कोच में 80 व स्लीपर में 172 वेटिंग है.
-
– 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी में 254, 16 नवंबर को 176 व 17 नवंबर को 118 वेटिंग है, जबकि स्लीपर में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक नो रूम हो गया है.
-
– 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस : 3एसी कोच में 14 नवंबर को नो रूम, 15 नवंबर को 222, 16 नवंबर को 218 और 17 नवंबर को 161 वेटिंग है. इसी तरह स्लीपर में 13 से 17 नवंबर को नो रूम है.
-
-12336 भागलपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) : 14 नवंबर को 3एसी कोच में नो रूम व 16 नवंबर को 197 वेटिंग और स्लीपर में 14 नवंबर को 383 व 16 नवंबर को 307 है.
-
-12295 संघमित्रा एक्सप्रेस :3एसी कोच में 13 से 15 नवंबर तक नो रूम, 16 को 153 वेटिंग और स्लीपर में 14 को नो रूम है.
Also Read: दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार पहुंचे सदैव अटल, वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
जाने के लिए किस ट्रेन में कितनी वेटिंग
-
– 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 3एसी कोच में 22 नवंबर को 140, 23 को 107 और 24 नवंबर को 103 और 25 नवंबर को 102 वेटिंग है. वहीं स्लीपर कोच में 22 नवंबर को 143, 23 नवंबर को 103, 24 नवंबर को 110 और 25 नवंबर को 108 वेटिंग है.
-
– 12309 राजधानी तेजस एक्सप्रेस :22 नवंबर को 163, 23 नवंबर को 112, 24 नवंबर को 84 और 25 नवंबर को 82 वेटिंग है
-
– 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस : 22 नवंबर को 3एसी कोच में 72, 23 नवंबर को 88, 24 नवंबर को 100 और 25 नवंबर को 102 वेटिंग है. इसी तरह स्लीपर में 22 नवंबर को 166, 23 नवंबर को 158, 24 नवंबर को 106 व 25 नवंबर को 38 वेटिंग है.
चलायी जा सकती हैं हमसफर ट्रेनें
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा सकती है. इस बार भी स्पेशल ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें प्रमुख ट्रेनों के क्लोन के रूप में अथवा हमसफर ट्रेनें चलायी जा सकती हैं.