15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: अतिक्रमण से मुख्य बाजार में पैदल चलना दूभर, लोगों ने प्रभात खबर से बयां किया अपना दर्द

Bhagalpur: प्रभात खबर के साप्ताहिक कार्यक्रम प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन शुक्रवार को गोपाल गोशाला में हुआ.

भागलपुर: प्रभात खबर के साप्ताहिक कार्यक्रम प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन शुक्रवार को गोपाल गोशाला में हुआ. कार्यक्रम में लोगों ने शहर के वार्ड नंबर 20, 36 और 38 की समस्याओं पर विस्तार से बातचीत की. मूलभूत आवश्यकता साफ – सफाई, सड़क, पेयजल, अतिक्रमण की समस्या के साथ शहर की विधि व्यवस्था पर भी चिंता प्रकट की गयी. प्रभात खबर आपके द्वार के माध्यम से गोशाला से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से निरंतर सहयोग की अपील की.

चोरी हो जाने के भय से घर के आधे लोग ही गये सिनेमा

क्षेत्र के एक प्रबुद्धजन ने कार्यक्रम में आपबीती साझा की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनके घर में गांव से कुछ मेहमान आये थे. उन्होंने सिनेमा देखने की इच्छा व्यक्त की. पूरा परिवार सिनेमा जाने को तैयार हुआ लेकिन अंत में निर्णय लिया गया कि मेहमानों के साथ घर के आधे लोग की सिनेमा जायेंगे, बाकी घर की रखवाली करेंगे. लोगों ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. घर पर मिलने के लिए आने वाले शुभचिंतकों की बाइक चोरी हो रही है. बहुत शर्मिंदगी होती है. इस तरह की घटनाएं तो अब आम हो गयी है. लोगों ने छिनतई की बढ़ रही घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की.

1. वार्ड नंबर 20 में सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है. वंशीकुंज कॉलोनी में सफाई नहीं के बराबर होती है. एप्रोच रोड जर्जर हो चुका है. कोतवाली से खलीफाबाग तक स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.

रोहित बाजोरिया, मंत्री, गोशाला, भागलपुर

2. 38 नंबर वार्ड में ही शहर का हृदयस्थल है. वेराइटी चौक पर अतिक्रमण की बुरी स्थिति है. जाम के कारण यहां पर किसी वाहन से चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है. उनलोगों को स्टेशन चौक कोतवाली, ततारपुर होते हुए घूम कर जाना पड़ता है.

सुनील जैन, वार्ड नंबर 38.

3. गोशाला का उद्देश्य गोवंश को संरक्षण देना है. गोशाला को किसी फंड की जरूरत नहीं है लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों को निरंतर गोशाला पर ध्यान देने की जरूरत है. गोशाला की जमीन अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिये.

सत्यनारायण पोद्दार

4. वार्ड नंबर 20 में निरंतर कूड़ा का उठाव नहीं किया जाता है और जब कभी 15 दिन में एक बार कूड़ा उठाया जाता है तो माहौल बदबूदार हो जाता है. यहां नाले का पानी सड़क पर आ जाता है. स्मार्ट मीटर भी समस्या बन रही है.

अशोक भिवानीवाला

5. वार्ड नंबर 38 में मुख्य बाजार में अतिक्रमण को एक दिन हटा दिया जाता है और दूसरे दिन फिर से अवैध दुकानें लग जाती है. जिससे उनलोगों के समक्ष जाम की समस्या बड़ी हो गयी है. पुलिस को यहां पर निरंतर ध्यान देना पड़ेगा.

अभिषेक जैन

6. आरपी रोड वार्ड नंबर 20 राम जानकी लेन में घर से सामने से मोटर बाइकों की चोरी आम हो गयी है. पुलिस को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. दूसरी तरफ शहर में खाने पीने की बिकने वाली चीजों के फूड सेफ्टी पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

अभिषेक डालमिया

7. वार्ड नंबर 38 से सरकार को सबसे अधिक टैक्स जाता है लेकिन जयराम मारवाड़ी लेन, गुरुद्वारा रोड, आनंद चिकित्सालय रोड में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं के बराबर है. यहां नाली की भी सफाई नहीं की जा रही है.

राजेश कुमार सर्राफ

8. बस स्टैंड के सामने बेतरतीब तरीके से ऑटो एवं टोटो को खड़ा किया जाता है. जिससे यहां पर स्थानीय लोगों को चलना दूभर हो गया है. यहां सफाई की व्यवस्था नहीं है. पेयजल संकट का भी लोगों को सामना करना पड़ता है.

अजय मुनका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें