Bihar News: शराब पीने से मरे लोगों के परिजनों से डीआइजी ने पूछा, दो माह में कितनी बार हुई थी छापेमारी
Bihar News बेलौड़ी नहर पर करीब 15 मिनट तक स्थानीय व क्षेत्रीय पुलिस से पूछताछ करने के बाद डीआईजी ने सघन छापेमारी करने, चुआठ शराब के संदर्भ में गंभीरता से छानबीन कर उसे सूचना मिलने के साथ ही नष्ट करने का सख्त निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों को दिया.
Bihar News: सारण प्रमंडल के डीआइजी रवींद्र कुमार ने रविवार को जिले के चर्चित बेलौड़ी कांड का निरीक्षण किया. साथ ही यूपी के सीमा का भी अवलोकन किया व यूपी पुलिस से आवश्यक जानकारी हासिल की. रविवार की दोपहर गुठनी पहुंचे डीआइजी यूपी-बिहार मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए पर अवस्थित यूपी और बिहार दोनो ही पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी हासिल की.
श्रीकलपुर चेकपोस्ट के गार्डों का निरीक्षण करने के उपरांत श्री कुमार पैदल ही यूपी सीमा के तरफ निकले और यूपी पुलिस के मेहरौना चेकपोस्ट पर पहुंचे. उन्होंने मेहरौना चेकपोस्ट के प्रभारी रामगीरीश चौहान से जानकारी लेते हुए पूछा कि इस मार्ग से किस किस चीज का आयात निर्यात ज्यादा होता है व शराब की तस्करी को कैसे रोका जाता है और आगे भी इसे रोकने का कारगर तरीका क्या हो सकता है.
मेहरौना चेकपोस्ट प्रभारी ने डीआइजी श्री कुमार को उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी को संतोषजनक जवाब दिया गया. चेकपोस्ट निरीक्षण के बाद डीआइजी यूपी के सीमावर्ती गांवों को होते हुए सीधे बेलौड़ी गांव पहुंचे और बेलौड़ी कांड में मृत व्यक्तियों के आश्रितों से मुलाकात की और उनसे आवश्यक पूछताछ की. बेलौड़ी कांड में शराब पीने से मौत के शिकार मनोज राम की पत्नी गुड़िया देवी, दुखहरन राम की पत्नी लीलावती देवी, अनवर अंसारी की पत्नी नजमा खातून व रवींद्र राम की पत्नी बेबी देवी से अलग-अलग पूछताछ किया व घटना की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी के साथ एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार शाहा आदि मौजूद रहे.
डीआइजी ने पूछा, दो माह में कितनी बार हुई थी छापेमारी
गुठनी. बेलौड़ी कांड के निरीक्षण में पहुचे सारण प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक रविंद्र कुमार ने पुलिस निरीक्षक व स्थानीय पुलिस से पूछा कि इस प्रभावित क्षेत्र में पिछले दो माह के अंदर शराब के लिये कितनी बार छापेमारी हुयी है. थाने में दर्ज स्टेशन डायरी के अनुसार सही जानकारी नही होने पर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार को निर्देशित की अविलंब उसकी सूची तैयार कर प्रतिवेदित करे.
डीआईजी श्री कुमार बेलौड़ी पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद गांव के बाहर नहर किनारे पहुचे और शराब के आयत, निर्माण व सेवन के संदर्भ में स्थानीय पुलिस से तथ्य की जानकारी ली तथा उनसे जरूरी पूछताछ भी की और इसी क्रम में उन्होंने पूछा की इस क्षेत्र में कितनी बार हुयी थी छापेमारी. बेलौड़ी नहर पर करीब 15 मिनट तक स्थानीय व क्षेत्रीय पुलिस से पूछताछ करने के बाद डीआईजी ने सघन छापेमारी करने, चुआठ शराब के संदर्भ में गंभीरता से छानबीन कर उसे सूचना मिलने के साथ ही नष्ट करने का सख्त निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों को दिया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha