दीघा जमीन विवाद: सीओ के नोटिस के खिलाफ हाइकोर्ट जायेंगे नेपाली नगर के लोग
हम सरकार में बैठे नेताओं को अपना मत देकर सदन में पहुंचाने का काम करते हैं ,लेकिन इसका इनाम के रूप में मुझे मेरा मकान खाली करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने कहा कि घर को बनाने में लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई लगा दिया है. हम सरकार के हर नोटिस का जवाब देंगे.
पटना. सीओ के नोटिस के विरोध में शुक्रवार को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर में दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीनाथ सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय खुलते ही याचिका दायर करेंगे, साथ ही अंचलाधिकारी पटना के दिए गए फैसले की कौपी उपलब्ध होते ही प्रथम प्राधिकार जिला के डीएम के पास अपील भी किया जायेगा.
हम सरकार के हर नोटिस का जवाब देंगे
उन्होंने कहा कि हम सरकार में बैठे नेताओं को अपना मत देकर सदन में पहुंचाने का काम करते हैं ,लेकिन इसका इनाम के रूप में मुझे मेरा मकान खाली करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने कहा कि घर को बनाने में लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई लगा दिया है. हम सरकार के हर नोटिस का जवाब देंगे.
उग्र आंदोलन करके सरकार को दिया जायेगा हर जवाब
बैठक में सामुहिक रूप से कहा गया की भाजपा के मंत्री हैं. इस आदेश को अविलंब रोकें तब हम समझेंगे कि सरकार हमारे समस्या के प्रति गंभीर है नहीं तो समझा जायेगा कि हमें सिर्फ धोखा दिया जा रहा है. इसके बाद हम उग्र आंदोलन करने सरकार को हर जवाब दिया जायेगा. लेकिन किसी भी हाल में घर नहीं टूटने देंगे.
अब ऐसे होगा आंदोलन
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दिन सुबह में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही मानव श्रृंखला, अर्ध नग्न प्रदर्शन, मशाल जुलूस निकाला जायेगा. अब यह आंदोलन किसी निर्णय के बाद ही रूकेगा. बैठक में विरेंद्र सिंह, राधे सिंह, विजय सिंह,आर सी सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रदीप झा, दीपक कुमार , इंदु देव, अशोक कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.