बिहार के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट, सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस की शुरुआत
Bihar School News: बिहार में शिक्षा को डिजिटल रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों के 30 सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की उपस्थिति अब टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी.
Bihar School News: बिहार में शिक्षा प्रणाली को डिजिटल रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है. बिहार के छह जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
टैबलेट के जरिए उपस्थिति और मूल्यांकन की निगरानी
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के पांच सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों को चयनित किया गया है, जिसमें तीन मध्य विद्यालय और दो प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं. इन विद्यालयों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं, जिनका उपयोग शिक्षकों द्वारा e-Shikshakosh पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने, मूल्यांकन परिणाम प्रविष्ट करने और पाठ्यक्रम की प्रगति को अपडेट करने के लिए किया जाएगा.
डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत, चयनित 30 विद्यालयों को 8 फरवरी को टैबलेट वितरित किए गए. 10 फरवरी से इन विद्यालयों में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन प्रथम घंटी में टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जा रही है. साथ ही, कक्षा शिक्षक कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का एक फोटोग्राफ लेकर e-Shikshakosh पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं.
चेतना सत्र के दौरान वर्ग शिक्षक द्वारा कक्षा के आगे और पीछे से दो तस्वीरें खींचकर पोर्टल पर डाली जा रही हैं. विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के परिणाम भी डिजिटल रूप से प्रविष्ट किए जाएंगे. साथ ही, कक्षा शिक्षक प्रत्येक माह के अंत में पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करेंगे.
प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण
इस परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़े: सीवान के कुख्यात शूटर सद्दाम हुसैन ने कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या और रंगदारी के मामले में था फरार
डिजिटल तकनीक से पारदर्शिता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
इस पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से बिहार के सरकारी विद्यालयों में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह न केवल उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि विद्यार्थियों की प्रगति को बेहतर ढंग से संकलित करने में भी सहायक होगा.