मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट होगा लागू
मुजफ्फरपुर : कोरोना काल में रेलवे जंक्शन सहित हर विभाग को डिजिटल कर रहा है. इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर सुबोध कुमार ने एक पत्र जारी किया है.
मुजफ्फरपुर : कोरोना काल में रेलवे जंक्शन सहित हर विभाग को डिजिटल कर रहा है. इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर सुबोध कुमार ने एक पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारतीय रेलवे के सभी बिक्री केंद्रों पर शत-प्रतिशत नगद रहित लेन-देन सुनिश्चित करना है. चाहे वह रिजर्वेशन कराना हो या शौचालय या स्नानगार.
सभी प्रकार के पैसों का लेन-देन डिजिटल पेमेंट से ही करना है. पत्र में कहा गया है कि यह आदेश सभी जोन को दिया गया है. इसमें सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर बरौनी, खगड़िया व नवगछिया स्टेशन शामिल हैं.
कहा गया है कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रेलवे लगातार डिजिटल पेमेंट को लागू करने की दिशा में काम कर रही है. स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, कैटरिंग यूनिट, मल्टी पर्पस स्टॉल, मिल्क स्टॉल, पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार, पार्किंग समेत वैसे सभी क्षेत्र जहां नगद रहित लेन-देन के लिए पीओएस मशीन व्यवस्था करें. हर हाल में यह व्यवस्था को लागू करने की बात कही गयी है
posted by ashish jha