Loading election data...

भागलपुर में शराबबंदी को लेकर किया जा रहा डिजीटल सर्वे, पूछे जा रहे ये तीन सवाल, जानें क्या है मामला

Bihar news: भागलपुर में शराबबंदी को लेकर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में तीन तरह के प्रश्न हैं. 2016 के पूर्व शराब पीते थे, अब नहीं पी रहे. कभी शराब पीते ही नहीं थे और पूर्व में पीते थे अब छोड़ दिये हैं. तीन तरह के प्रश्नों से डेटा कलेक्शन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 1:29 AM

भागलपुर (सुलतानगंज): बिहार में शराबबंदी के बाद शराब पीने व रखने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो रही है. शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब पीना छोडा. कितने लोग शुरू से ही शराब पीते ही नहीं थे, उसका डेटा सरकार को उपलब्ध कराने का पहल शुरू हो गया है.

मोबाइल एप से हर पंचायत में हो रहा सर्वे

मोबाइल एप से हर पंचायत में सर्वे शुरू हो गया है. आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जीविका के 161 ग्राम संगठन सर्वे में लगे हैं. सभी पंचायतों में परिवार का सर्वे करना है.

अहम बातें

  • शराब नहीं पीने वालों का मोबाइल एप से हो रहा सर्वे

  • तीन तरह प्रश्न कलेक्ट कर किया जा रहा डेटा तैयार

  • जीविका के 161 ग्राम संगठन सुलतानगंज में कर रहा सर्वे

ये तीन सवाल पूछे जा रहे

सर्वे में तीन तरह के प्रश्न हैं. 2016 के पूर्व शराब पीते थे, अब नहीं पी रहे. कभी शराब पीते ही नहीं थे और पूर्व में पीते थे अब छोड़ दिये हैं. तीन तरह के प्रश्नों से डेटा कलेक्शन किया जा रहा है. 12 दिसंबर तक डेटा कलेक्शन कर रिपोर्ट भेजी जायेगी. सभी को मिला था प्रशिक्षण डेटा कलेक्शन को लेकर सभी को प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के बाद कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया.

सुलतानगंज प्रखंड में 50% कार्य पूरा

आजीविका विशेषज्ञ ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में 50% कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही कार्य पूरा कर लेने की बात कही. डेटा कलेक्शन 40 से अधिक उम्र के लोगों से ही करना है. पुरुष व महिलाओं से प्रश्न पूछ कर मोबाइल एप से कलेक्शन करना है.

Next Article

Exit mobile version