मोहनिया : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बहुत जल्द डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर डिजिटल एक्स-रे मशीन अस्पताल में भेज भी दी गयी है. एक्स-रे मशीन को लगाने के लिए पटना से इंजीनियरों की टीम अनुमंडलीय अस्पताल भी आयी थी. लेकिन किसी कारण बस मशीन लग नहीं सकी. इसके बाद टीम ने एक सप्ताह में लगाने की बात कही है.
दरअसल, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में पहले नॉर्मल एक्सरे मशीन लगी थी. इससे मरीजों का एक्स-रे साफ दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन, अब डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने के बाद मरीजों को काफी फायदा होगा. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने की पहल की है.
अस्पताल के मैनेजर रूपक कुमार ने बताया कि पूर्व में अस्पताल में नार्मल एक्स-रे की सुविधा थी. अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगायी जा रही है. इस मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी. एक्स-रे मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. एक्स-रे मशीन को लगाने के लिए पटना से इंजीनियरों की टीम भी अस्पताल आयी थी. लेकिन किसी कारण से इंस्टॉल नहीं हो सका था. टीम ने एक सप्ताह का समय दिया है.
मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने के बाद एक दिन में अब 200 से अधिक मरीजों की जांच हो सकती है. जांच रिपोर्ट को मरीज पेन ड्राइव या ई-मेल पर भी ले सकते हैं. डिजिटल जांच रिपोर्ट को मरीज कभी भी किसी विशेषज्ञ को ऑनलाइन भेज सकते हैं. साथ ही नयी मशीन से कम रेडिएशन निकलेगा.
साथ ही डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने के बाद गुर्दा रोगियों को इंट्रा वीनस पाइलोग्राफी (आइवीपी) जांच के लिए निजी पैथोलॉजी का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे व अब इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अब बाहर से जांच के लिए मोटी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी. डिजिटल एक्स-रे जांच के लिए निजी पैथोलॉजी का रास्ता दिखा देते थे. इसके लिए उनको 750 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते थे.
Posted by Ashish Jha