सिपाही बहाली को लेकर दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा- महिलाओं की न्यूनतम लंबाई मे कमी की जाए
14 जुलाई को गांधी मैदान पटना में छात्र नेता दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता की, उन्होनें सिपाही बहाली में अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई में कमी करने को लेकर ये प्रेस वार्ता की थी, उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई फैसला करें नहीं तो हम आंदोलन करेंग
14 जुलाई को गांधी मैदान पटना में दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता में की जिसमें उन्होनें सिपाही बहाली मे अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई मे कमी करने हेतू ये प्रेस वार्ता की हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार इस पर जल्द से जल्द फैसला करें नहीं तो वे आंदोल करेंगें बता दें कि शुक्रवार को सैकड़ों सिपाही अभ्यर्थियों की बैठक छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व मे पटना के गांधी मैदान मे गांधी मूर्ति के पास हुई. इस बैठक मे सर्वसम्मति से सिपाही बहाली मे अधिकतम उम्र सीमा मे तीन साल की छूट देने और महिलाओं की न्यूनतम लंबाई मे कमी करने की मांग बिहार सरकार से की गई. छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि चूंकि बिहार मे सिपाही की बहाली तीन साल के बाद आयी है और कोरोना के कारण भी ढाई साल पूरी व्यवस्था अस्त- व्यस्त रही. दूसरी तरफ अगर किसी पद के लिए नियमित बहाली नही आती है तो उसमे अधिकतम उम्र सीमा मे छूट देने का प्रावधान है. बीपीएससी और बीएसएससी की बहाली मे भी अधिकतम उम्र सीमा मे छूट मिलती है. इसलिए सिपाही बहाली मे भी अधिकतम उम्र सीमा मे छूट मिलनी चाहिए. काफी समय से बिहार की महिला अभ्यर्थियों की मांग है कि महिलाओं की न्यूनतम लंबाई मे कमी की जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इसी साल 20 मार्च को विधानसभा मे आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से इससे संबंधित कोई नोटिस जारी नही किया गया है. सैकड़ों छात्र- छात्राएँ पिछले डेढ़ महीने से परेशान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को हजारों अभ्यर्थियों के हित मे अधिकतम उम्र सीमा मे तीन साल की छूट देनी चाहिए और महिलाओं की न्यूनतम लंबाई मे कमी करनी चाहिए.