22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल की जगह बुल्डोजर रख लेना चाहिए चुनाव चिन्ह, जनविश्वास रैली में भाजपा पर बरसे दीपंकर भट्टाचार्य

जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा...

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेता जुटे. भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओं को इन नेताओं ने संबोधित किया. माले के शीर्ष नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे अपना चुनाव चिन्ह कमल के फूल की जगह बुल्डोजर रख लेना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार पर मोदी के साथ जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा का चुनाव आर-पार के होंगे. लाल और हरे रंगे का झंडे का यह समीकरण बिहार बदलेगा. एक-दो लोगों के जाने से ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

सिंहासन खाली करो, जनता आने लगी है : दीपंकर

रैली को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 50 साल पहले इसी गांधी मैदान से हमने ‘भविष्य हमारा इतिहास है’ का नारा बुलंद किया था. आज एक बार फिर हम कहने आए हैं कि संविधान लोकतंत्र और देश बचाने का नारा है, आने वाला इतिहास हमारा है. हम बिहार और दिल्ली की सरकार से कहने आये हैं, सिंहासन खाली करो, जनता आने लगी है. बिहार की जनता लड़ेगी, तानाशाही हारेगी.

भाजपा पूरे भारत को बर्बाद कर रही : दीपंकर

दीपंकर ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा पूरे भारत को बर्बाद और तबाह कर रही है. उनके नाम में जनता है, लेकिन उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सत्ता का लालच और अहंकार उनकी रग-रग में है. उनका काम बस लोकतंत्र, विपक्ष, जनता और उनके सारे अधिकारों और अर्थव्यवस्था को बुलडोजर से कुचल देना है. आज किसान एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आना चाहते हैं. लेकिन अंबानी-अडानी के सामने दरी बिछाने वाली सरकार किसानों के लिए बैरिकेड लगा रही है और गोलियां चलाकर किसानों को शहीद कर रही है.

बिहार की सीटों पर झंडा गाड़ दिया तो मोदी का सफाया तय : दीपंकर

माले नेता ने कहा कि 2024 का चुनाव आर-पार की लड़ाई है. अगर हमने बिहार की 40 सीटों पर झंडा गाड़ दिया तो दिल्ली से मोदी सरकार का सफाया तय है. बिहार में एक एजेंडा बन रहा था. जब हमने 2020 के चुनाव में कहा था कि बिहार के युवाओं को पक्की नौकरी मिलेगी तो उस वक्त नीतीश जी मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन जब हमें मौका मिला तो बिहार में जातीय जनगणना, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, आरक्षण का विस्तार और स्थायी नौकरियां दी गईं.

लाल और हरे झंडे की एकता से बदलेगा देश : दीपंकर

दीपंकर ने आगे कहा कि नीतीश जी 20 साल से विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन जातीय जनगणना से पता चला है कि दीपक तले कितना गहरा अंधेरा है. दो-तिहाई लोग अत्यंत गरीबी में जी रहे हैं. बिहार बदलने लगा था. लाल और हरे झंडे की एकता और दावेदारी से ही देश बदलेगा और लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित रहेगा. इस रास्ते को रोकने के लिए नीतीश जी को वहां ले जाया गया.

राजनीतिक हित साधने के लिए हुआ भारत रत्न का इस्तेमाल : दीपंकर

दीपंकर ने कहा ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आदि का राजनीतिक इस्तेमाल तो हो ही रहा था, इस बार भारत रत्न पुरस्कार का इस्तेमाल भी राजनीतिक हित साधने के लिए किया गया. एमएसपी के लिए लड़ने वाले स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दिया गया लेकिन किसानों के आंदोलन को दबाया जा रहा है. आरक्षण और शिक्षा का विस्तार करने वाले कर्पूरी जी को सम्मान देने की आड़ में विधायकों को रिश्वत देकर खरीदा जा रहा है और जिन विधायकों के साथ ऐसा नहीं हो सकता उन्हें मनोज मंजिल जैसे झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है. इसलिए पूरा संघर्ष चाहिए. हमें विश्वास है कि यह जो आज का नजारा है, पूरे देश की तस्वीर बदलेगी. बिहार से बात चली थी, वह दूर तलक जाएगी. किसी एक नेता के इधर-उधर चले जाने या सरकार गिरा देने से काई फर्क नहीं पड़ता. बिहार की जनता लड़ेगी -तानाशाही हारेगी.

पाटलिपुत्र से उठी ये आवाज दिल्ली तक जायेगी : सीताराम येचुरी

सीपीआइ (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पाटलिपुत्र से उठी ये आवाज दिल्ली तक जायेगी. आज सभी दलों की एकता का संदेश पूरे देश में जायेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार हमारा गठबंधन इंडिया देश में वैकल्पिक सरकार लेकर आयेगा. दो टूक कहा कि मोदी की गारंटी पर देश में किसी को भरोसा नहीं है. कॉमरेड डी राजा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा को देश की सत्ता से बाहर किया जाये. वर्ष 2024 के चुनाव में ऐसा होगा.

Also Read: जनविश्वास यात्रा में जमकर बरसे लालू यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें