11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत नाजुक

बिहार में कुहासे के कारण सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला नालंदा का है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. सड़क हादसे में मृत और घायल लोगों की पहचान हो गयी है.

नालंदा. बिहार में कुहासे के कारण सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला नालंदा का है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. सड़क हादसे में मृत और घायल लोगों की पहचान हो गयी है. मृतक का नाम संतोष और जितेंद्र बताया जा रहा है, जबकि घायल युवक की पहचान गोली कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. घायल का ईलाज किया जा रहा है.

दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापर के पास हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापर के पास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जारेदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों बाइकों पर सवार काफी दूर जा गिरे. इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही एक युवक की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. इसका इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंपा 

बताया जा रहा है कि जितेंद्र और गोलू आपाची बाइक से सवार होकर अपने परिवार वालों के यहां मकर संक्रांति के अवसर पर दही -चूड़ा पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही संतोष की बाइक से इसकी टक्कर हो गयी, जिससे ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उसके बाद अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने संतोष और जितेंद्र को इन दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, इस मामले में फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के करा दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें