10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य समिति के निदेशक ने JLNMCH भागलपुर का किया निरीक्षण, डेंगू को लेकर दिये अहम निर्देश

स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिये.

भागलपुर-: स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिये. एमसीएच वार्ड में बने तीस बेड के डेंगू वार्ड में पहुंच कर मरीज का हाल जाना. इस दौरान उनके साथ अस्पताल अधीक्षक डाॅ असीम कुमार दास, आरपीएम रूप नारायण शर्मा, वरीय चिकित्सक डाॅ. राजकमल चौधरी, हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, हेल्थ मैनेजर इरफान व ब्रजेश कुमार मौजूद थे.

मरीज से पूछा दवा मिलता है या नहीं

निदेशक ने मरीज से मिल कर उनका हालचाल जाना. उनसे पूछा कि उन्हें दवा के साथ अन्य सुविधा मिलती है या नहीं. एक मरीज ने कहा कि शौचालय का फ्लस खराब है. निदेशक ने कहा कि वार्ड के आसपास गंदगी नहीं रहे. नाले में कवर हो और समय पर सफाई करायें. वार्ड की खिड़की में जाली लगा दे. अधीक्षक ने कहा कि मरीज की संख्या ज्यादा होने पर एमसीएच वार्ड के दूसरी मंजिल पर व्यवस्था होगी.

अधीक्षक ने भवन का मामला दिया संज्ञान में

निदेशक ने अस्पताल भवन के बारे में अधीक्षक डाॅ एके दास से जानकारी ली. बताया गया की भवन जर्जर हो चुका है. काफी दिनों से रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ है. जिससे भवन जर्जर हो रहा है. भवन मरम्मत का काम जरूरी है. यह सुनने के बाद निदेशक ने कहा की इस काम के लिए मुख्यालय को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें