50 हजार में ऑक्सीजन सिलिंडर बेच रहा था यूनिक अस्पताल का डायरेक्टर, इओयू ने किया पटना में गिरफ्तार
आर्थिक अपराध इकाई की स्पेशल टीम ने गुरुवार को ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी को लेकर शास्त्रीनगर स्थित यूनिक अस्पताल में छापेमारी की. मौके पर टीम ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अबुल वफा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
पटना . आर्थिक अपराध इकाई की स्पेशल टीम ने गुरुवार को ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी को लेकर शास्त्रीनगर स्थित यूनिक अस्पताल में छापेमारी की. मौके पर टीम ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अबुल वफा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान अस्पताल से बड़ी संख्या में खाली ऑक्सीजन सिलिंडर, सात जंबो और दो छोटे भरे हुए सिलिंडर और कई रेगुलेटर, एक मोटरसाइकिल और एक पियाजियो मालवाहक गाड़ी को जब्त किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक ऑक्सीजन सिलिंडर को लगभग 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इओयू को यूनिक अस्पताल से ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. इसके बाद इओयू के डीएसपी रजनीश कुमार व डीएसपी भास्कर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त डॉ अबुल वफा शास्त्रीनगर की शकूर कॉलोनी में रहता है. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के हाथौरी थाना क्षेत्र का निवासी और इसके पिता मो लाल बाबू जिला पार्षद हैं.
उसके दो अन्य साथी 35 वर्षीय धुपेंद्र कुमार और 35 वर्षीय राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. धूपेंद्र कुम्हरार में रहता है. हालांकि, वह मूल रूप से पटना जिले के धनरुआ का रहने वाला है. वहीं, राजू कुमार पटना सिटी में रहता है.
वह मूल रूप से किशनगंज जिले का रहने वाला है. इओयू के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान धूपेंद्र कुमार ने शराब पी रखी थी. जांच में इसकी पुष्टि हुई है. इस पर मद्यनिषेध कानून के तहत भी कार्रवाई जायेगी.
Posted by Ashish Jha